ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, धड़ से अलग हो गया सिर

The truck trampled the bike rider, the head was severed from the torso
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, धड़ से अलग हो गया सिर
रोंगटे खड़ा कर देने वाला हादसा ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, धड़ से अलग हो गया सिर

डिजिटल डेस्क रीवा । नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत कोष्टा मोड़ के समींप गुरूवार को हुए इस हादसे में बाइक सवार का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की शिनाख्त शिवकुमार प्रजापति पिता भोला प्रसाद 27 वर्ष निवासी सहदन थाना शाहपुर रीवा के रूप में हुई है।रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी उप निरीक्षक मृगेन्द्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक रीवा से मनगवां की ओर जा रहा था। कोष्टा मोड़ के समींप पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। प्रयागराज की ओर जा रहे इस ट्रक का चालक हादसे के बाद वाहन सहित भागा, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। चालक सहित वाहन को पकड़ लिया है।
देखने वालों के रोगटे खड़े हो गए
नेशनल हाइवे 30 पर हुए इस हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाइक सवार का सिर और धड़ अलग-अलग देख लोगों के रोगटे खड़े हो गए। 
पांच किमी पीछा कर पकड़ा ट्रक
इस हादसे के बाद और स्पीड बढ़ाकर भाग रहे ट्रक चालक को स्थानीय लोगों की सक्रियता के चलते कुछ ही देर में पकड़ लिया गया। घटना के बाद यह ट्रक लगभग पांच किलोमीटर आगे निकल चुका था।
पीएम कर शव सौंपा
पुलिस ने मृतक के मोबाइल से संबंधितों से सम्पर्क किया। जिस पर कुछ ही देर में उसकी शिनाख्त हो गई। गांव से परिजन  पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
 

Created On :   12 Aug 2021 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story