परिचालक को ट्रक ने रौंदा, मौत- माड़ा थाना के अमिलिया घाटी सडक़ पर हुई घटना

The truck was thrashed by the operator, death - the incident occurred on the Amilia Valley Road of Mada police station
 परिचालक को ट्रक ने रौंदा, मौत- माड़ा थाना के अमिलिया घाटी सडक़ पर हुई घटना
 परिचालक को ट्रक ने रौंदा, मौत- माड़ा थाना के अमिलिया घाटी सडक़ पर हुई घटना

डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। सामग्रियों को परिवहन कर आ रहे ट्रक ने परिचालक को रौंद डाला। मंगलवार की शाम माड़ा थाना क्षेत्रान्र्तगत अमिलिया घाटी की ढलान युक्त सडक़ पर यह दुर्घटना हुई है। बताया जाता है कि सरई की ओर से आ रही उक्त ट्रक के ब्रेक में तकनीकी गड़बड़ी आने की जानकारी चालक को लगी। उसने ट्रक के परिचालक को इससे वाकिफ कराया और ट्रक के पहियों को रोकने ईंट, ठोंका से टेक लगाने के लिए कहा था। जिस पर ढलान पर खिसकता ट्रक से उतर कर परिचालक पत्थर ढ़ोंका उठा ट्रक के चक्के के सामने टेक लगाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान ट्रक उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इस दुर्घटना में परिचालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक परिचालक छतरपुर निवासी बताया जाता है। इस घटना की सूचना पर बंधौरा पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह बघेल को जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस टीम को साथ लेकर घटना स्थल हेतु रवाना हो गये।  पुलिस जवान तीरथ ङ्क्षसह, राम सिंह आदि अन्य को साथ मृतक के शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी भेज दिया। जहां ड्यूटी डॉ. मीनाक्षी पटेल ने मृतक के शव को मर्चुरी में शिफ्ट करवा दिया। घटना में मृतक बंट्टी कुशवाहा पिता भरोसा कुशवाहा निवासी बछौन तहसील चंदला छतरपुर जिला बताया जाता है। ट्रक चालक द्वारा मृतक के परिवार को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। ेपरिजनों के आने के बाद ही मृतक के शव का पीएम हो सकेगा।
 

Created On :   22 Jan 2020 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story