इंजन की चपेट में आया रेल पटरी पर शौच कर रहा युवक, हाथ-पैर कटे

The young man is defecating on the railway track in the grip of engine
इंजन की चपेट में आया रेल पटरी पर शौच कर रहा युवक, हाथ-पैर कटे
इंजन की चपेट में आया रेल पटरी पर शौच कर रहा युवक, हाथ-पैर कटे

डिजिटल डेस्क हरपालपुर । रेल की पटरियों पर शौच करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि चपरन गांव निवासी छत्रपाल कुशवाहा उम्र 19 साल बुधवार की सुबह रेल की पटरियों पर शौच करने के लिए बैठा था। उसी समय ट्रेन आ गई। इसकी चपेट में आकर छत्रपाल गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक छत्रपाल को कान से कम सुनाई देता है। इसके चलते वह ट्रेन की आवज और हार्न को सुन नहीं सका। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का एक हाथ और एक पैर कट गया है। गौरतलब है कि चपरन गांव सहित अन्य गांवों के लोग जागरुकता के आभाव में अभी भी शौच करने के लिए खेत या फिर रेल पटरियों पर जा रहे हैं। 
 

Created On :   25 Jun 2020 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story