कट्टे से युवक ने खुद को गोली मारी, मौके पर मौत

The young man shot himself with a gun, died on the spot
कट्टे से युवक ने खुद को गोली मारी, मौके पर मौत
घटना स्थल से दो कट्टों के अलावा पांच जिंदा कारतूस बरामद कट्टे से युवक ने खुद को गोली मारी, मौके पर मौत

डिजिटल डेस्क पन्ना। अमानगंज थाना के ग्राम कमताना से लगभग एक से डेढ़ किमी दूर हार में गोली लगने से रामनरेश पाण्डेय नामक एक युवक की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर मृतक युवक के शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम करवाते हुए मृतक के शव को परिजनों को सौंपे जाने की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर मृतक के समीप पडे हुए एक कट्टे तथा मृतक के कपडों में रखा एक 315 बोर का कट्टा तथा जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल जब्त की है। घटित हुई घटना की पुलिस जांच कर रही है। प्राथमिक रूप से घटना का जो स्वरूप सामने आया है उसको अनुसार मृतक युवक रामनरेश पाण्डेय के विरूद्ध घटना दिनांक 17 दिसम्बर को ही सुबह गांव की एक महिला द्वारा छेडख़ानी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस पर द्वारा उसके विरूद्ध आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अमानगंज से पुलिस जांच के लिए पहुंची थी परंतु वह नहीं मिला। बताया जा रहा है कि शाम को युवक लौटा और मोटरसाइकिल से गांव से लगभग डेढ़ किमी दूर हार की ओर चला गया। जहां वहीं महिला हार से अपने परिवार की एक अन्य महिला के साथ घर की ओर जा रही थी। महिला के अनुसार मृतक द्वारा उसके ऊपर कट्टे से गोली चला दी गर्ई जोकि उसके कान को छूते हुए निकल गई। जिससे वह घायल होकर गिर गई। इसके बाद वह करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी मोटरसाइकिल लेकर चला गया और मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद उसके द्वारा गोली अपने ऊपर चला दी गई।  घटित घटना की सूचना पुलिस को 100 डायल से पहुंची जिसके बाद अमानगेंज पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा घटना स्थल की जांच करते हुए मृतक के शव को बरामद किया गया। घटना स्थल से पुलिस द्वारा मृतक की मोटरसाईकिल तथा मृतक के पास पडा हुआ एक कारतूस और मृतक जो कपडे पहने था उसमें रखे गए पांच जिंदा कारतूस तथा एक 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया गया है। पूरा घटनाक्रम जिस तरह से सामने आया है उसको लेकर प्राथमिक दृष्टि से यह कहा जा रहा है कि युवक द्वारा महिला के ऊपर गोली चलाई गई जिससे महिला घायल हो गई और उसके बाद युवक द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई। थाना प्रभारी ने बताया कि जिस महिला को गोली लगी है वह पन्ना जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मृतक के भाई राजेश पाण्डेय द्वारा कहा गया है कि उसके भाई की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। गांव के ही एक परिवार के लोगों से विवाद होने पर उनके द्वारा अमानगंज थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और अकेला पाकर गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। बहरहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस की जांच से ही घटना की वस्तु स्थिति का पूरा खुलासा होगा।

Created On :   18 Dec 2021 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story