वॉकी-टॉकी से लैस चोर कर रहे कोयला-डीजल की चोरी!

Thieves armed with walkie-talkies are stealing coal and diesel!
वॉकी-टॉकी से लैस चोर कर रहे कोयला-डीजल की चोरी!
वॉकी-टॉकी से लैस चोर कर रहे कोयला-डीजल की चोरी!

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (जयंत)। जयंत खदान एरिया में किसी समय मोबाइल का टॉवर मिलना बंद हो जाता है। ऐसा आम लोगों के द्वारा कहा जाता है तभी तो डीजल और कोयला चोरी करने वाले चोर अब मोबाइल फोन की बजाय अपने निजी वॉकी टॉकी का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह खुलासा बीती रात हुई घटना से हुआ है। जिसमें डीजल चोरी करने पहुंचे चोर सुरक्षा कर्मियों की दबिश पर अपने साजो-सामान के साथ एक वॉकी-टॉकी भी छोड़ भागे हैं। यदि ऐसा है तो वॉकी-टॉकी का चोरी में इस्तेमाल किया जाना वास्तव में एनसीएल की सिक्यूरिटी, निजी सुरक्षा कर्मियों की नहीं बल्कि पुलिस के लिये भी एक चुनौती है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जयंत परियोजना खदान में मंगलवार की दोपहर 12 से 1 बजे तक एम्बुस लगाया गया था। जिसमें चोर एक बोलेरो नम्बर यूपी 64 एटी 3507 लेकर पूर्वी अनुभाग के डम्पिंग में डीजल चोरी करने पहुंचे थे। जैसे ही एनसीएल के  सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें ललकारा। दोपहर में हुई आमने सामने की भिडंत से चोर खाली गैलेन, पाइप और एक वायरलेस छोडकऱ भाग निकले। चोरों के  पास से वायरलेस सेट पाए जाने से जयंत सुरक्षा विभाग सकते मे हैं। जहां उनका सूचना तंत्र फेल हो जाता है चोर अपने निजी वायरलेस सेट के जरिए अपने आकाओं से बातचीत करते हुए चोरियों को अंजाम देते रहते हैं। प्रदेश के इस सीमावर्ती क्षेत्र में चोरों के  ठिकाने यूपी में हैं या एमपी में इसको लेकर पुलिस और सुरक्षाकर्मी पहले ही परेशान रहते हैं। अब चोर गिरोह के सदस्यों से जब्त हुए इस वायरलेस सेट को लेकर इसके तार कहां जुड़े हैं इस मामले को लेकर सुरक्षा विभाग के माथे पर बल पड़ गये हैं।
दो दिन से पकड़े जा रहे कोयला लदे ट्रेक्टर
इतना ही नहीं जयंत का एनसीएल सुरक्षा विभाग कई दिनों से रात और दिन में सुरक्षा कड़ी कर चुका है। जिसमें दो टै्रक्टर कोयला लदे हुए पकड़ कर जयंत चौकी पुलिस के हवाले किये हैं। सुरक्षा उप निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने चौकी प्रभारी जयंत को जीएम कार्यालय के गेट से अंदर जाते हुए कोयला लदे टै्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 1109 और टै्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 0552 जिसमें ट्राली का नम्बर एमपी 17 5910 अंकित किया गया था। दोनों को पकडकऱ पुलिस के हवाले किया है। दोनों ट्रैक्टर्स में आरोपी चालकों सुरेश कुमार वर्मा पुत्र देवीदयाल वर्मा निवासी बनौली और विन्दे्रश वर्मा पुत्र रामेश्वर वर्मा निवासी बनौली से पूछतांछ करने पर उन दोनों ने राजेन्द्र सिंह उर्फ पाल सिंह के कहने पर कोयला चोरी करना बताया है।
पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध
दोनो मामलों में टै्रक्टर में कोयला लदा होने और आरोपियों पर कार्रवाई करने के  लिये जयंत चौकी में तहरीर दी गई थी। लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से लेने की बजाय उसे रफादफा करने में लगी हुई है। इससे पहले पुलिस ने भी एक ट्रक्टर पकड़ कर कोयला चोरी किये जान ेका खुलासा किया था। लेकिन संजीदगी के नाम पर पुलिस आरोपियों को बचाने और उन्हें प्रश्रय देने का कार्य कर रही है। जिससे चोरी की वारदातें रूकने की बजाय बढ़ती जा रही है।

Created On :   27 Nov 2019 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story