अयप्पा मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाई दान पेटी -पूजा पाठ का समान व सीडी प्लेयर सहित नगदी साफ

Thieves break the lock of Ayyappa temple, donate box - clear cash with CD player
अयप्पा मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाई दान पेटी -पूजा पाठ का समान व सीडी प्लेयर सहित नगदी साफ
अयप्पा मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाई दान पेटी -पूजा पाठ का समान व सीडी प्लेयर सहित नगदी साफ

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (मोरवा)। अज्ञात चोरों ने मोरवा थाना क्षेत्र के भगत सिंह कॉलोनी स्थित अयप्पा मंदिर में चोरी कर ली। चोरों ने साइड के दरवाजे पर लगे ताले को लोहे की रॉड लगाकर तोड़ा और अंदर पहुंचकर दान पेटी तोड़ डाली। उसमें दान में आयी नगदी और अलमारी से रखा सामान पार कर दिया। चोरों नें मंदिर के अंदर रखा हुआ सीडी प्लेयर, एम्पलीफायर, माइक, पूजा के बर्तन सहित अन्य सामान लेकर भाग निकले। मंदिर के पुजारी राम सुधीर मिश्रा मंदिर से हटकर बने अपने कमरे में सो रहे थे। यह घटना रात तकरीबन 12 से 4 बजे के बीच होना बताया। उनका कहना था कि लगभग 4.30 बजे उनकी नींद खुली तो बगल वाला दरवाजा खुला था। आशंका होने पर वे मंदिर के दरवाजे के अंदर पहुंचे तो अवाक रह गये। चोरों ने बाउंड्री फांदकर चोरी को अंजाम दिया था और सामान लेकर उसी तरह से भाग निकले। मंदिर प्रबंधन समिति ने मामले की सूचना मोरवा थाने को दी। बताया जाता है कि मंदिर की दान पेटी को वर्ष में एक बार नवंबर दिसंबर में प्रबंध समिति खोलती थी। जिसमें वर्ष भर आने वाले श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के अनुसार दान स्वरूप नगदी डालते थे। अनुमान के मुताबिक दान पेटी में लगभग 10 हजार रूपये की नगदी रही होगी, जिसे चोरों ने मंदिर के अंदर से चुरा लिया है। मंदिर के अंदर तोड़ी हुई अलमारी और सामान फेंक कर भाग निकले हैं। चोरों ने मंदिर में रखी मूर्ति व गर्भगृह के दरवाजों को नहीं छुआ है। बाहर बने हॉल में रखा सामान ले गये हैं।
 

Created On :   24 Aug 2020 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story