मेडिकल स्टोर से चोरों ने फ्रिज, लेपटॉप और दवाएं की पार

Thieves crossed fridge, laptop and medicines from medical store
मेडिकल स्टोर से चोरों ने फ्रिज, लेपटॉप और दवाएं की पार
पुलिस की चौकसी का चोरों की चुनौती   मेडिकल स्टोर से चोरों ने फ्रिज, लेपटॉप और दवाएं की पार

डिजिटल डेस्क रीवा । पुलिस द्वारा मुश्तैदी से गश्त करने के दावों को पलीता लगाते हुए लगता है  पुलिस की चौकसी का चोर खुली चुनौती देने पर आमादा हैं ।  बढ़ती चोरी की घटनाएं देखकर तो ऐंसा ही लगता है । जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी सेंगरान में बीती रात अज्ञात चोरों ने मेडिकल स्टोर में चोरी की है। यहां एक हार्डवेयर दुकान को भी निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। सुबह जानकारी होने पर  पुलिस को जानकारी दी गई। मेडिकल स्टोर के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों का माल पार किया है। दुकान संचालक अमृत लाल शुक्ला के मुताबिक अज्ञात चोर फ्रिज, लेपटॉप सहित कुछ अन्य मशीनों के साथ ही दवाईयां भी ले गए हैं।  लगभग सात हजार रूपये नगदी भी चोरों के हाथ लगी है। यह चोरी लगभग दो लाख रूपये के आसपास की मानी जा रही है।
चार पहिया वाहन से आए होंगे
मेडिकल स्टोर से चोर फ्रिज आदि ले गए है, इसलिए यह माना जा रहा है कि चोर चार-पहिया वाहन साथ लेकर आए होंगे। पुलिस द्वारा यह पता किया जा रहा है कि रात में किसी ने कोई वाहन आते देखा है क्या। 
हार्डवेयर दुकान का एक ताला टूटा
इस मेडिकल स्टोर के बगल में स्थित हार्डवेयर की दुकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोडऩे का प्रयास किया। मतलब यह दुकान भी चोरों के निशाने पर थी। लेकिन एक ही ताला तोड़ पाए। संभवत: किसी की आहट आदि मिलने पर दूसरा ताला तोडऩे में सफल नहीं हो पाए।
 

Created On :   20 Aug 2021 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story