जबलपुर हाइवे पर कार की नम्बर प्लेट बदल रहे थे चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Thieves were changing the number plate of the car on Jabalpur highway, police arrested
जबलपुर हाइवे पर कार की नम्बर प्लेट बदल रहे थे चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबलपुर हाइवे पर कार की नम्बर प्लेट बदल रहे थे चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के रॉयल चौक स्थित मदीना मस्जिद के बाहर खड़ी लग्जरी कार बदमाशों ने उड़ा ले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर रही पुलिस टीम ने लगभग दो सौ किलोमीटर दूर जबलपुर-सिवनी हाइवे पर कार की नम्बर प्लेट बदलते वक्त चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जबलपुर के देवीसिंह कॉलोनी निवासी कासिम मोहम्मद पिता गुलाम मोहम्मद ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त की एक्सयूवी कार लेकर शनिवार को रॉयल चौक में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आया था। रॉयल चौक से अज्ञात चोरों ने उसकी कार चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में कार जबलपुर की ओर जाती दिखाई दी थी। इस आधार पर पुलिस टीम ने कार की तलाश शुरू की। टीम ने जबलपुर से सिवनी हाइवे पर चोरों को कार समेत गिरफ्तार किया। इस दौरान चोर कार की नम्बर प्लेट बदल रहे थे। पुलिस ने जुन्नारदेव के गुढ़ीअम्बाड़ा निवासी 31 वर्षीय अर्जुन पिता बंूदी खोबरवंशी, 35 वर्षीय जावेद पिता शकील खान, 32 वर्षीय फसीउद्दीन पिता फकरूद्दीन, जुनेद पिता जुमई अहमद के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।
कार से आए थे चोरी करने-
लग्जरी कार उड़ाने वाले गुढ़ी अम्बाड़ाा निवासी चारों चोर कार से रॉयल चौक पहुंचे थे। पुलिस टीम ने एक्सयूवी कार के अलावा चोरी के वक्त इस्तेमाल कार भी जब्त की है। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में टीआई मनीषराज भदौरिया, एएसआई छतर ङ्क्षसह भलावी, दिवाकर मिश्रा, आरक्षक उत्तम ठाकुर, प्रेमप्रकाश, आदित्य, नितिन, रविन्द्र शामिल है।

Created On :   14 Feb 2021 5:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story