बीमा राशि नहीं मिल पाने से आक्रोशित हैं हजारों किसान

Thousands of farmers are frustrated by not getting the sum insured
बीमा राशि नहीं मिल पाने से आक्रोशित हैं हजारों किसान
बीमा राशि नहीं मिल पाने से आक्रोशित हैं हजारों किसान

डिजिटल डेस्क  छतरपुर । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन में जिले में 40 हजार से अधिक किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया था। किसानों ने इस उम्मीद से फसलों का बीमा करवाया था कि प्राकृतिक आपदाओं के समय अगर उनकी फसल नष्ट होती है तो राहत के लिए उन्हें शासकीय मदद की तरफ न देखना पड़े, बल्कि बीमा से मिलने वाले क्लेम से ही उनकी भरपाई हो सके, लेकिन किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है, क्योंकि जनवरी फरवरी में जो ओला वृष्टि हुई थी। उसमें करीब 11 हजार से अधिक किसानों की फसलने नष्ट हुई थी। जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उन किसानों में से एक किसान को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिला है।
बढ़ेगी परेशानी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का समय पर लाभ न मिलने से किसानों में दिन-ब-दिन आक्रोश बढ़ रहा है। समय रहते अगर किसानों को बीमा का क्लेम नहीं मिला तो आने वाले समय में बीमा योजना से किसानों का मोह भंग हो सकता है। जिसका खामियाजा सरकार और बीमा कंपनी दोनो को उठाना पड़ सकता है। आने वाली बोवनी के पहले अगर किसानों को बीमा का फायदा नहीं मिला तो किसान खरीफ सीजन में फसलों का बीमा कराने से भी इनकार कर सकते हैं।
बीमा कंपनी को नहीं मिला पैसा
फसलों का बीमा करने वाले बीमा कंपनी के पास किसानों ने समय पर प्रीमियम राशि जमा कर दी थी, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार को जो प्रीमियम राशि जमा करनी थी, वह राशि समय पर जमा न किए जाने से बीमा कंपनी किसानों को पैसों का भुगतान नहीं कर पा रही है। गौरतलब है कि बीमा योजना के तहत कुछ राशि बीमाधारी किसानों को जमा करनी है, वहीं बची हुई राशि केंद्र और राज्य सरकार को जमा करनी है।
साढ़े तीन करोड़ का प्रीमियम जमा है
रबी सीजन में 40 हजार 508 किसानों ने फसलों का बीमा करवाया था। इन बीमित किसानों ने 3 करोड़ 56 लाख 68 हजार प्रीमियम बीमा कंपनी के पास जमा किया था। प्रीमियम राशि जमा करने में किसानों ने किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती थी, लेकिन अब क्लेम देने में कीसानों के साथ कोताही बरती जा रही है।
सवाल ये उठ रहा है कि जब किसानों ने प्रीमियम जमा करने में देरी नहीं की तो फिर उन्हें क्लेम देने में देरी क्यों की जा रही है।

 

Created On :   9 April 2018 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story