बोलेरो से ले जाया जा रहा पौने तीन लाख रू. का गांजा बरामद

Three and a half lakh rupees being transported from Bolero. ganja recovered
बोलेरो से ले जाया जा रहा पौने तीन लाख रू. का गांजा बरामद
एमपी यूपी बार्डर क्षेत्र बना तस्करों का गढ़ बोलेरो से ले जाया जा रहा पौने तीन लाख रू. का गांजा बरामद

डिजिटल डेस्क  रीवा । एमपी-यूपी बार्डर की हनुमना पुलिस ने बोलेरो वाहन में गांजा की खेप पकड़ी है। इस वाहन में 2 लाख 70 हजार रुपए कीमत का गांजा लोड था। वाहन में सवार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि सफेद रंग की बोलेरो में गांजा की खेप जा रही है। इस सूचना पर हनुमना थाना एवं पिपराही चौकी पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई। हनुमना तरफ से हिनौती अमिलिया तरफ जा रही गाड़ी को रोक कर जांच की गई। जिसमें 27 किलो गांजा मिला।
ये हैं आरोपी
गांजा के साथ पकड़े गए आरोपियों में राहुल पटेल निवासी राजगढ़ (हिनौती) थाना अमिलिया जिला सीधी, राजेश साहू निवासी राजगढ़ (हिनौती) थाना अमिलिया जिला सीधी, राघवेन्द्र मिश्रा निवासी पटेहरा थाना मऊगंज एवं राजीव उर्फ गुड्डू सिंह निवासी पुरानी मऊ थाना हनुमना शामिल हैं।
आरोपी पहुंचे जेल
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की बोलेरो भी जब्त की गई है।
 

Created On :   25 Sept 2021 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story