नदी के कुंड में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत - मृतकों में दो सगी बहनें

Three children belonging to the same family die due to drowning in river basin - two dead sisters in dead
नदी के कुंड में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत - मृतकों में दो सगी बहनें
नदी के कुंड में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत - मृतकों में दो सगी बहनें

डिजिटल डेस्क रीवा । यहां जिले के मनगवां के मढ़ी गांव के एक ही परिवार के  दो सगी बहनें और एक भाई की नदी के कुंड में डूबने से मौत हो गई। घटना का शिकार हुए तीनों बच्चे गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे खेलने के लिए आम के बगीेचे में गए थे। खेलते खेलते प्यास लगने पर ये पानी पीने के लिए नदी पहुंच गए परंतु यहां पर नदी सुखी मिली पर एक जगह पानी का कुंड दिखा। ऐंसी आशंका है कि एक बच्ची पानी पीने के लिए उतरी तो डूबने लगी होगी, इसको बचाने के चक्कर में एक के बाद एक तीनों डूब गए। जब  बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की थक हार कर गुरुवार की रात 9 बजे गंगेव चौकी में पुलिस को घटना से अवगत कराया। रात 9.30 बजे से पुलिस ने गांव में सर्चिग शुरू करते हुए नदी में उतरी। मोबाइल का टॉर्च जलाकर तलाश शुरू की गई तो पानी का कुंड मिला। गांव वाले अंदर घुसकर देखे तो एक बॉडी मिली। इसके बाद गोताखोरों की मदद से दो और बच्चों का शव निकाला गया। बॉडी को फिर 12 बजे रात अस्पताल पहुंचाया गया। जहां शुक्रवार की सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Created On :   23 April 2021 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story