मन्दिर से लौटते समय ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, 3 की मौत, 12 घायल

Three people died in tractor trolly accident in singrauli
मन्दिर से लौटते समय ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, 3 की मौत, 12 घायल
मन्दिर से लौटते समय ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, 3 की मौत, 12 घायल

डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। जियावन थाना अन्तर्गत बहेरी पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत हो गई है। घटना बुधवार की शाम शाम 6 बजे बहेरी पुल के समीप होनी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चितरंगी व अमिलिया क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर लऊवा मंदिर जवा चढ़ाने के लिए गये। मन्दिर से लौटते वक्त बहेरी पुल के पास ट्रैक्टर के सामने से मोटरसाइकिल सवार गुजर रहा था। मोटर साइकिल के सामने अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक सवार रास्ते में गिर पड़ा। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक स्टेरिंग से नियंत्रण खो बैठा। ट्रैक्टर अनियत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रॉली पलटने  से उसके नीचे दब कर दो महिलाएं एवं एक युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई। मृतकों में जगतारन पति लल्लू रावत उम्र 40 वर्ष निवासी नौगई, कल्लू रावत पति मुलायम उम्र 45 साल निवासी बघौर थाना अमिलिया, पवन रावत पिता यज्ञ लाल रावत उम्र 26 साल निवासी नौगई थाना चितरंगी शामिल है। जबकि भीषण दुघर्टना में ट्राली सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
 परिजनों का बुरा हाल-
बताया जाता है कि लऊवा मन्दिर जवा चढ़ाने गये मृतक एवं घायल अपने साथ परिजनों को भी लेकर गये थे। घटना की भयावहता ने अचानक उनके सामने से परिजनों को छीन लिया। जिन्हे खोकर घायल परिजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा था। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। दुर्घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र के रहवासी घटना स्थल पर दौड़े।
युवक ने फांसी लगाई-मोरवा क्षेत्र के गोरबी स्थित माइनस कालोनी निवासी युवक ने फांसी लगाकर अपनी  इहलीला समाप्त कर ली । बुधवार सुबह इसकी जानकारी लगते ही आवास क्रमांक एमक्यू 385 समक्ष लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक अजय भारती पिता अक्षयलाल भारती 35 वर्ष के शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय की मर्चुरी भेज दिया।

Created On :   28 Sep 2017 10:57 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story