समाजसेवी समिति के माध्यम से निर्धारित स्थान पर बांटेंगे लंच पैकेट

Through social committee, will distribute lunch packet at the designated place
समाजसेवी समिति के माध्यम से निर्धारित स्थान पर बांटेंगे लंच पैकेट
समाजसेवी समिति के माध्यम से निर्धारित स्थान पर बांटेंगे लंच पैकेट

डिजिटल डेस्क छतरपुर । बेघर, बेसहारा और पलायन कर लौटे लोगों को अब समाजसेवी संगठन लंच पैकेट बौर खाद्यान्न सामग्री नहीं बांट सकेंगे। खाद्यान्न वितरण के लिए समाजसेवियों को पूर्व में दिए गए सभी अनुमति को तत्काल प्रभाव से रदद कर दिया गया है। कलेक्टर शीलेंद्र ङ्क्षसह ने यह निर्णय खाद्यान्न वितरण के समय सोशली डिस्टेंसिंग और धारा 144 का पालन न किए जाने पर लिया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हंै कि अब जरुरतमंदों को समितियों के माध्यम से लंच पैकेट और खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। खाद्यान्न सामग्री वितरण के लिए लिए गए निर्णय से भले ही लोगों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़े, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इस निर्णय से न केवल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा, बल्कि जगह- जगह लगने वाली भीड़ से भी निजात मिल जाएगी।
खाद्यान्न देने के लिए इनसे करें संपर्क
जो लोग बेघर और बेसहरा लोगों को लंच पैकेट और खाद्यान्न सामग्री देना चाहते हंै, वे सभी लोग और समाजसेवी अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान या संयुक्त कलेक्टर केके पाठक से सम्पर्क कर निर्धारित एक स्थान से ही खाद्यान्न का वितरण कर सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा स्थानों के चयन का काम किया जा रहा है। 
जरुरतमंदों को मदद 
खाद्यान्न वितरण के दौरान देखने में आया है कि प्राय: एक-दूसरे व्यक्ति से परस्पर दूरी और धारा 144 का पालन नहीं हो पा रहा है। अत्याधिक भीड़ जमा होने के कारण सोशल डिस्टेंस बनाए रखने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही यह भी प्रकाश में आया कि कई स्थानों पर भोजन के पैकेट अधिक मात्रा में पहुंचते हैं, जबकि कई स्थानों पर जरूरत के बावजूद कम संख्या में लंच पैकेट उपलब्ध हो पा रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि सभी जरुरतमंदों तक लंच पैकेट और खाद्यान्न सामग्री पहुंचेगी।
 

Created On :   4 April 2020 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story