टीआई  ने विभाग की खोली पोल , एसपी ने किया लाइन अटैच

TI opened the departments poll, SP attached the line
टीआई  ने विभाग की खोली पोल , एसपी ने किया लाइन अटैच
टीआई  ने विभाग की खोली पोल , एसपी ने किया लाइन अटैच

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)।  थाना बरगवां में पदस्थ टीआई अनिल उपाध्याय को उनके बिंदास बोल भारी पड़ गये हैं। एक समाचार पत्र में छपे साक्षात्कार के उपरांत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। इतना ही नहीं उनके साक्षात्कार के रूप में 25 अक्टूबर को छपे शब्दों को संज्ञान में लेते हुए इसे वरिष्ठ अधिकारी के विरूद्ध अपमानजनक शैली का उल्लेख कराना, आम जनता और पत्रकारों के विषय में अपमानजनक विचार रखना, निजी स्वार्थ एवं प्रलोभन के कारण अनैतिक गतिविधियों को प्रश्रय देने का उल्लेख कराकर संदिग्ध एवं भ्रष्ट आचरण माना है। एसपी श्री रंजन ने जारी आदेश में कहा है कि बरगवां टीआई अनिल उपाध्याय का यह आचरण गैर जिम्मेदाराना है। जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने, कदाचरण एवं स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करने एवं सिविल सेवा आचरण नियम तथा पुलिस रेग्यूलेशन अधिनियम में विहित प्रावधानों का उल्लंघन बताया है। जिस पर तत्काल प्र्रभाव से टीआई बरगवां श्री उपाध्याय को रक्षित केन्द्र सिंगरौली सम्बद्ध कर दिया गया है। बरगवां थाने में पदस्थ टीआई ने अपने इंटरव्यू में कई वर्ष पहले जिले के अन्य थानों में वर्षों तक अपनी सेवाएं देते हुए जिले की आम जनता और खबरनवीसों के साथ ही पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों अपने समकक्ष अधिकारियों पर भी सवाल उठाये हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री रंजन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है।
एडिशनल एसपी करेंगे जांच
मामले पर जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे ने बताया कि तथ्यों की बारीकी से जांच की जायेगी। जिसकी रिपोर्ट 5 दिवस के अंदर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी।  जांच उपरांत किसी अन्य प्रकार की कार्रवाई की जा सके गी, तब तक के लिये टीआई बरगवां को रक्षित केन्द्र में सम्बद्ध कर दिया गया है।

Created On :   29 Oct 2019 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story