- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- TI opened the department's poll, SP attached the line
दैनिक भास्कर हिंदी: टीआई ने विभाग की खोली पोल , एसपी ने किया लाइन अटैच

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। थाना बरगवां में पदस्थ टीआई अनिल उपाध्याय को उनके बिंदास बोल भारी पड़ गये हैं। एक समाचार पत्र में छपे साक्षात्कार के उपरांत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। इतना ही नहीं उनके साक्षात्कार के रूप में 25 अक्टूबर को छपे शब्दों को संज्ञान में लेते हुए इसे वरिष्ठ अधिकारी के विरूद्ध अपमानजनक शैली का उल्लेख कराना, आम जनता और पत्रकारों के विषय में अपमानजनक विचार रखना, निजी स्वार्थ एवं प्रलोभन के कारण अनैतिक गतिविधियों को प्रश्रय देने का उल्लेख कराकर संदिग्ध एवं भ्रष्ट आचरण माना है। एसपी श्री रंजन ने जारी आदेश में कहा है कि बरगवां टीआई अनिल उपाध्याय का यह आचरण गैर जिम्मेदाराना है। जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने, कदाचरण एवं स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करने एवं सिविल सेवा आचरण नियम तथा पुलिस रेग्यूलेशन अधिनियम में विहित प्रावधानों का उल्लंघन बताया है। जिस पर तत्काल प्र्रभाव से टीआई बरगवां श्री उपाध्याय को रक्षित केन्द्र सिंगरौली सम्बद्ध कर दिया गया है। बरगवां थाने में पदस्थ टीआई ने अपने इंटरव्यू में कई वर्ष पहले जिले के अन्य थानों में वर्षों तक अपनी सेवाएं देते हुए जिले की आम जनता और खबरनवीसों के साथ ही पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों अपने समकक्ष अधिकारियों पर भी सवाल उठाये हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री रंजन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है।
एडिशनल एसपी करेंगे जांच
मामले पर जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे ने बताया कि तथ्यों की बारीकी से जांच की जायेगी। जिसकी रिपोर्ट 5 दिवस के अंदर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी। जांच उपरांत किसी अन्य प्रकार की कार्रवाई की जा सके गी, तब तक के लिये टीआई बरगवां को रक्षित केन्द्र में सम्बद्ध कर दिया गया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बस की चपेट में आये दो मासूमों की मौत, सगे भाई-बहन थे मृतक
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए डिरेल, लाइन नंबर 6 पर हुआ हादसा
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली नगर निगम को एनसीएल से वसूलना है 175 करोड़ , सुप्रीम कोर्ट में है मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: छत पर लटक कर बच्चों ने बचाई अपनी जान, एस्सार के राखड़ डैम के फूटने गांव पर बरपा कहर
दैनिक भास्कर हिंदी: जानलेवा हो गई सिंगरौली की आबो-हवा, देश के सबसे बड़े नाइट्रोजन ऑक्साइड हॉट स्पॉट में सिंगरौली भी