घरेलू कलह से तंग आकर युवक करने जा रहा था आत्महत्या 

Tired of domestic dispute, the young man was going to commit suicide
घरेलू कलह से तंग आकर युवक करने जा रहा था आत्महत्या 
शाबास पुलिस : फांसी के फंदे पर झूलने से पहले दरवाजा तोड़ बचाई जान घरेलू कलह से तंग आकर युवक करने जा रहा था आत्महत्या 

डिजिटल डेस्क रीवा। घरेलू कलह से तंग आकर एक युवक आत्महत्या करने जा रहा था। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस तत्परता दिखाते हुए  मौके पर पहुंच गई। दरवाजा तोड़ पुलिस जब कमरे में अंदर पहुंची तो देखा कि युवक फांसी के फंदे पर झूलने ही वाला था। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक-15 में रहने वाले बृजलाल उर्फ छोटे लाल विश्वकर्मा 30 वर्ष ने घरेलू कलह के बीच जैसे ही  कमरे के अंदर जाकर दरवाजा बंद किया तो परिवार के लोग टेंशन में आ गए। परिवार के लोगों ने जब दरवाजा खोलने को कहा तो अंदर से आवाज आई कि मै फंासी लगाने जा रहा हूं। यह सुन परिवार के लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। तत्काल ही डॉयल 100 पर कॉल कर दिया। 
टीआई ने दिखाई तत्परता
इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही टीआई राजकुमार मिश्रा ने तत्परता दिखाई। डॉयल 100 के साथ ही खुद भी पहुंच गए। मौके पर पहुंचते ही दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर प्रवेश कर पुलिस ने उसे समय रहते अपने कब्जे में ले लिया। बताते हैं कि डॉयल 100 के कृष्णबिहारी मिश्रा और रवीश कुमार मिश्रा ने अच्छा कार्य किया।
थाना लाकर दी समझाइश
आत्महत्या करने जा रहे इस युवक को सुरक्षित थाना लाने के बाद उससे पुलिस ने यह जानने का प्रयास किया कि आखिर ऐसा क्यों कर रहे थे। घरेलू कलह से परेशान होने की बात युवक ने बताई। जिस पर पुलिस द्वारा उसे समझाइश दी गई कि इस तरह का कदम भविष्य में न उठाए।

Created On :   13 Aug 2021 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story