- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली: राजस्व एवं सम्पत्ति कर की...
सिंगरौली: राजस्व एवं सम्पत्ति कर की वसूली में प्रगति लाये-निगमायुक्त
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री आर.पी सिह ने राजस्व वशूली एवं संम्पत्ति कर के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात राजस्व अधिकारी सहित सभी जोनो के राजस्व प्रभारियो को अपने अपने जोन की वशूली लक्ष्य के अनुरूप किये जाने का निर्देश दिये गये है। वही राजस्व अधिकारी आरपी वैश्य को निर्देश दिये है कि सभी जोनो के राजस्व अमले की बैठक आयोजित कर राजस्व वशूली की प्रगति की जानकारी ले।तथा लक्ष्य के अनुरूप वशूली करने के लिए संबंधितो को निर्देशित करे। ताकि राजस्व वशूली निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप की जा सके। उन्होने निर्देश दिया कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत संबंधित क्षेत्र के वार्ड प्रभारी एवं जोन प्रभारी दिलाया जाना सुनिश्चित करे। तथा अपने अपने जोनो मे सीएम हेल्प लाईन या अन्य आवेदन पत्र जो निराकरण के लिए लंबित उनका निराकरण समय सीमा मे किया जाना सुनिश्चित करे।
Created On :   12 Sept 2020 3:16 PM IST