- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- खुद को बताया गांव का गुंडा और कर दी...
खुद को बताया गांव का गुंडा और कर दी युवक की गोली मारकर हत्या
डिजिटल डेस्क छतरपुर । प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के अभउ गांव में उस समय सनसनी का माहौल निर्मित हो गया, जब शराब के नशे में बंदूक लेकर घूम रहे एक व्यक्ति ने अपने आप को गांव का गुंडा बताते हुए चौराहे पर बैठे एक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि अभउ निवासी पंचम सिंह पिता उदल सिंह गुरुवार शाम 6 बजे गांव के चौराहे पर बैठे थे, उसी समय सत्पाल सिंह 12 बोर की बंदूक लेकर वहा पहुंचा और उसने पंचम सिंह से अपने आपको गांव का सबसे बड़ा गुंडा बताते हुए फायर कर दिया। जिसमें गोली पंचम सिंह के हाथ और पैर में लग गई।
इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि दो नली बंदूक से निकली गोली पंचम सिंह के पैर और हाथ में लगी है। गंभीर रूप से घायल पंचम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर लाया गया, जहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया जहा इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।
खेतों में छिपा आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव से लगे हुए खेतों में घुस गया। एसपी सचिन शर्मा ने बताया की गोली लगने से घायल पंचम सिंह की मौत हो गई है। वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस टीम खेतों में सर्च कर रही है। जल्द ही आरोपी को िगरफ्तार किया जाएगा।
दोपहर में सरपंच पति पर तानी थी बंदूक
बताया जा रहा है कि आरोपी सत्यपाल सिंह गुरुवार की दोपहर में गांव की महिला सरपंच के घर गया था और किसी परिचित के नाम से पीएम आवास स्वीकृत करने का दबाव बनाते हुए सरपंच पति के रमेश अहिरवार के ऊपर बंदूक तान दी थी। हालांकि सरपंच पति ने किसी तरह से उसे शांत करा कर घर से वापस भेजा।
Created On :   11 Sept 2020 1:05 PM GMT