- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- राजगढ़
- /
- राजगढ़: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा...
राजगढ़: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 जारी बिना किसी शुल्क के कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज कर सकता है
डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 में आम नागरिकों की शिकायतों को दर्ज कर निराकरण करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है। जिस पर बिना किसी शुल्क के कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज कर अपनी शिकायत का निराकरण प्राप्त कर सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा उक्त जानकारी देते हुये बताया कि ब्यावरा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के तहत जिले में निर्वाचन संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु कार्यालय कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार के पास ही कंट्रोल रूम एवं सी-विजील कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमें 24 x 7 कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधित शिकायत ऑनलाइन या लिख कर भी दर्ज करा सकता है। इसी प्रकार सी-विजिल का नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। जिसमें कोई भी नागरिक अपने ही एंड्राइड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से सिविल एप्लीकेशन डाउनलोड कर के निर्वाचन को प्रभावित करने वाले, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वाली किसी भी घटना का लाइव वीडियो, ऑडियो, फोटो, इस एप्लीकेशन के माध्यम से नियंत्रण कक्ष तक पहुंचा सकता है। जिस पर अगले 100 मिनट में शिकायत का निराकरण किया जावेगा।
Created On :   5 Oct 2020 4:44 PM IST