- दिल्ली हिंसा को लेकर अब तक कुल 22 केस दर्ज, एफआईआर में कई किसान नेताओं का ज़िक्र
- राकेश टिकैत ने ली ट्रैक्टर परेड की जिम्मेदारी, कहा- लाल किले पर झंडा किसने लगाया? जवाब दे सरकार
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
- दिल्ली हिंसा: 3 और FIR दर्ज, पुलिस बोली- जैसे-जैसे शिकायत आएगी, कार्रवाई होगी
- दिल्ली: ITO से कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जाने वाला रास्ता बंद, मिंटो रोड से कनॉट प्लेस पर भी पाबंदी
छतरपुर में कुल संक्रमित 34 - चंदला में संक्रमित की मां शिकायत करने गई थी थाने, पूरा स्टाफ क्वारेंटाइन

डिजिटल डेस्क लवकुशनगर छतरपुर । जिले के लवकुशनगर, बिजावर और छतरपुर अनुभाग के तीन गांवों में शुक्रवार को 5 नए कोरोना संक्रमित पेशेंट मिले हैं। इनके सैंपल जांच के लिए दो दिन पूर्व बीएमसी सागर भेजे गए थे। इनमें से एक संक्रमित जिले के हॉटस्पॉट कालापानी गांव का है, जो संक्रमित परिवार के सदस्यों के साथ क्रिकेट खेलने समय संक्रमित हुआ था। वहीं एक संक्रमित युवक पनागर बिजावर का निवासी है, जो पूर्व में मिले संक्रमित के संपर्क में आया था। चंदला तहसील में सबसे ज्यादा तीन संक्रमित मिले हैं। ये सभी मजदूरी करने महानगर गए थे और कुछ दिन पूर्व ही वापस अपने गांव आए थे। इसके साथ जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मिले लोगों की संख्या 34 हो गई। हालांकि इनमें से 17 पेशेंट ठीक होकर होम क्वारेंटाइन पीरियड में हैं।
चंदला तहसील में मिले 3 पॉजिटिव
शुक्रवार को चंदला तहसील में 3 पॉजिटिव मिले है, इनमें से एक बंजारी गांव की 16 वर्षीय किशोरी है, जो आगरा से परिवार के साथ वापस लौटी थी। वहीं टिकरी गांव में 34 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है जो दिल्ली से वापस आया था और घूरा गांव में 19 साल का युवक संक्रमित मिला है, वह पूना से वापस आया था। बुधवार को लवकुशनगर के कई गांवों से कुल 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से तीन पॉजिटिव मिले हैं। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस बीच बंजारी में संक्रमित मिली किशोरी की मांग द्वारा थाने शिकायत करने जाने के कारण समूचे चंदला थाने को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
चंदला क्षेत्र के टिकरी, बंजारी व घूरा पुरवा में 3 कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद कलेक्टर ने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया चंदला लवकुशनगर अनुविभाग के चंदला क्षेत्र अंतर्गत टिकरी, बंजारी और घूरा पुरवा गांव में एक-एक व्यक्तियों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद समूचे इलाके में आनन-फानन में बाजार बंद कराया गया। शुक्रवार को दोपहर जांच रिपोर्ट आने के बाद एसडीएम अविनाश रावत, बीएमओ एसपी शाक्यवार सहित प्रशासनिक अमला मौका स्थल पर पहुचा और संक्रमित एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए पूरी तरह से सील किया गया। बीते 31 मई को टिकरी निवासी व्यक्ति पुणे से लौटा था। कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने के बाद स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वाब सैंपल भेजा गया था। इसी तरह बंजारी में 16 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह युवती अपने माता पिता के साथ आगरा से बीते 25 मई को लौटे थे। इसी तरह घूरापुरवा में मिला संक्रमित व्यक्ति बीते 31 मई को रोहणी दिल्ली से लौटा था इन गावों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है। वहीं टिकरी गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव चंदला के वार्ड दो में निजी मकान होने से वहां गया था। इस कारण नगर परिषद चंदला ने वार्ड 2 को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए उसे सेनेटाइज किया। देर रात करीब 9 बजे कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, सीईओ हिमांशु चंद्र चंदला के कंटेनमेंट एरिया पहुंचे। उन्होंने अधीनस्थ अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चंदला थाने में एसडीओपी बना रहे व्यवस्था
बंजारी में संक्रमित युवती के पिता और चाचा के बीच मकान को लेकर विवाद हो गया था। युवती की मां गुरुवार को चंदला थाने शिकायत करने गई थी। महिला के थाने जाने के कारण चंदला थाने में पदस्थ टीआई विजय बहादुर सिंह सहित 20 पुलिसकर्मियों के स्टाफ को होम क्वारेंटाइन किया गया है। एसपी कुमार सौरभ ने बताया कि एसडीओपी को चंदला थाने में आसपास के थानों से स्टाफ जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
टिकरी में संक्रमित के भाई और पिता की रिपोर्ट निगेटिव
पुणे से लौटे टिकरी गांव के रहवासी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, जबकि उसके संपर्क में रहे पिता और भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीएमओ डा. एसपी शाक्यवार ने बताया कि तीनों मरीजों के संपर्क में आए करीब दो दर्जन ग्रामीणों के स्वाब सैंपल लिए जा रहे हैं।
कमेंट करें
ये भी पढ़े
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।