कालखेड़-आडसुल मार्ग पर रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा

Tractor full of sand caught on Kalkhed-Adsul road
कालखेड़-आडसुल मार्ग पर रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा
शेगांव कालखेड़-आडसुल मार्ग पर रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा

डिजिटल डेस्क, शेगांव। ग्रामीण पुिलस थाने के अंतर्गत कालखेड से आडसुल मार्ग पर रेत से भरा ट्रैक्टर बुधवार १ दिसम्बर की रात साढ़े 12 बजे के दौरान पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस थाने के पुलिस कॉन्स्टेबल उमेश तुलसीराम आखरे बुधवार १ दिसम्बर की रात कालखेड़-आडसुल मार्ग पर निजी दुपहिया से गश्त कर रहे थे। इस बीच ट्रैक्टर क्रमांक एमएच २८ टी ८५८९ का चालक नितिन सुपडाची फुलकर (२७) निवासी पालोदी ट्रैक्टर में चार हजार रूपए कीमत की एक ब्रास रेत लेकर जाता नजर आया। उसे रोकने पर वह ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। इस समय रेत तथा ट्रैक्टर मूल्य ३ लाख समेत कुल ३ लाख ४४ हजार रूपयों का माल जब्त किया गया। यह ट्रैक्टर ग्रामीण पुलिस थाने में जमा किया गया है। मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा ३७९ समेत धारा २१ १ खान एवं खनिज अधिनियम १९५७ तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जंाच हेड कॉन्स्टेबल धनराज माने कर रहे हैं।

Created On :   7 Dec 2021 12:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story