- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Transport department failed to increase public participation - pilot project
दैनिक भास्कर हिंदी: जनभागीदारी बढ़ाने में विफल रहा परिवहन विभाग - पॉयलट प्रोजेक्ट फोटो खींचो इनाम पाओ फेल

डिजिटली डेस्क कटनी । यात्री वाहनों में ओवर लोडिंग रोकने में जहां परिवहन विभाग कागजी घोड़ा दौड़ाता रहा, वहीं सड़क और आमजनों की रक्षा के लिए एक सजग प्रहरी भी तैयार नहीं कर सका। तीन वर्ष पहले परिवहन आयुक्त ने आम लोगों को इस अभियान से जोडऩे के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था। इसमें ओवर लोड वाहनों की फोटो खींचकर उसे एप में भेजना था। जिसके लिए एक हजार रुपए इनाम दिए जाने की घोषणा भी की गई थी। इसके बावजूद इस योजना को आरटीओ विभाग ने इस कदर से फेल किया कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने रहे, तो आम लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं लग सकी। आरटीओ विभाग के अधिकारियों को तो यह भी नहीं पता कि इस तरह की शुरुआत उनके विभाग ने की थी। परिवहन विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि यह योजना वास्तव में आम लोगों तक पहुंच जाती, तो इसका फायदा प्रत्यक्ष रुप से शासन को होता। समय से पहले सड़कें जर्जर नहीं होती तो ओवर लोडिंग वाहनों से जो हादसे हो रहे हैं। उसमें कमीं आती।
यह रही योजना
वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोक ने के लिए वर्ष 2016 में इसकी शुरुआत पॉयलट प्रोजेक्ट के रुप में विभाग के आयुक्त ने की थी। इस प्रोजेक्ट में एक एप लांच किया गया था। इस एप को कोई भी मोबाइल में डाउनलोड कर किसी ओवर लोड यात्री वाहन की फोटो भेज सकता था। वाहन क्रमांक,संचालित मार्ग, स्थान का नाम और समय के साथ इसे भेजने की शर्त रही। जानकारी मिलने के बाद परिवहन विभाग इसकी जांच करता और शिकायत सही पाए जाने पर दोषी वाहन मालिक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इनाम के रुप में एक हजार रुपए सूचनाकर्ता को बतौर इनाम के रुप में दिया जाता।
तो नहीं छिपता झूठ
एप के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की रही। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इस एप को दबाकर इसलिए बैठे रहे कि उनके विभाग में कोई आम आदमी दखलंदाजी न कर सके। कार्यालय के अंदर विभाग एक बोर्ड भी नहीं लगा सका। सार्वजनिक जगहों की बात तो छोड़ दें। जब कार्यालय में इस एप के बारे में यहां के कर्मचारियों से जानकारी ली गई, तब अधिकांश लोग इसके बारे में कुछ भी नहीं बता सके। उनका कहना रहा कि यह कटनी के लिए लागू नहीं हुआ है।
जिम्मेदारों की भी रुचि नहीं
इस एप ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को किस तरह से असमंजस में डालकर रखा है। इसकी बानगी अधिकारी के जवाब से ही जाना जा सकता है। परिवहन अधिकारी एमडी मिश्रा से जब इस एप के बारे में पूछा गया तो पहले तो वे हां-हां करते रहे। लेकिन जब जवाब देने की बारी आई, तो उन्होंने फोन ही काट दिया। फोन लगाने पर व्यस्त का सिलसिला चलता रहा।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: 513 करोड़ के हवाला कांड के आरोपी ने किया सरेंडर, स्पेशल कोर्ट ने जेल भेजा
दैनिक भास्कर हिंदी: कुएं में गिरा बाघ शावक, तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला
दैनिक भास्कर हिंदी: 11 लाख की धांधली , सचिव को किया निलंबित
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी में है सोने की खदान - हटे आशंका के बादल, इमलिया को बड़ी सौगात