सहकारिता से जुड़े दो अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

Trap taking bribe of 10 thousand two officers associated with cooperative
सहकारिता से जुड़े दो अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप
ऑडिट कार्य के लिए मांगे थे 20 हजार सहकारिता से जुड़े दो अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

डिजिटल डेस्क, रीवा। लोकायुक्त रीवा की टीम ने सहकारिता से जुड़े दो अधिकारियों को ट्रेप किया है। दस हजार की रिश्वत के साथ पकड़े गए आरोपियों में सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग कार्यालय रीवा में पदस्थ सहकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह एवं सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदयशंकर तिवारी शामिल हैं। इन्हें अशोक कुमार तिवारी सहायक समिति प्रबंधक समिति घुरेहटा जिला रीवा की शिकायत पर रंगे हाथ पकड़ा गया है।

पन्द्रह हजार पहले भी लिए-

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि सहायक समिति प्रबंधक अशोक कुमार तिवारी से ऑडिट कार्य के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायकर्ता की मानें तो आरोपी धीरेन्द्र सिंह ने पन्द्रह हजार रूपये पहले ले लिए थे। इसके बाद 20 हजार रूपये की और मांग की गई।

इस तरह दोनों के हाथ हुए लाल-

शिकायतकर्ता अशोक कुमार तिवारी दस हजार रूपये की व्यवस्था कर सहकारी उपभोक्ता भंडार पहुंचा। जहां प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदयशंकर तिवारी ने दस हजार रूपये लिए। उदयशंकर ने रूपये मिलते ही धीरेन्द्र को फोन किया। इसके बाद यहां से धीरेन्द्र को रिश्वत की यह रकम देने शिल्पी प्लाजा स्थित सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग कार्यालय पहुंचा। जहां दोनों को रंगे हाथ पकड़ा गया।

टीम में ये रहे शामिल-

इस ट्रेप कार्रवाई में 15 सदस्यीय दल शामिल रहा। जिसमें डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार, डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार,  उप निरीक्षक रितुका शुक्ला, आकांक्षा पांडेय आदि शामिल रहीं।
 

Created On :   4 May 2022 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story