छेडख़ानी से परेशान युवती ने तालाब में कूदकर दी जान

Troubled by the disguise, the girl jumped into the pond and died
छेडख़ानी से परेशान युवती ने तालाब में कूदकर दी जान
छेडख़ानी से परेशान युवती ने तालाब में कूदकर दी जान

डिजिटल डेस्क छतरपुर । सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित प्रताप सागर तालाब में मंगलवार को एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित रहा। बताया जा रहा है कि देरी रोड निवासी 20 वर्षीय युवती सुबह घर से दूध लेने के लिए निकली थी। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी और कुछ समय बाद पता चला कि युवती का शव तालाब में मिला है। तालाब में युवती का शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने शव का तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं युवती के परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले का एक युवक युवती को आए दिन परेशान करता था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि प्राथमिक तौर पर मर्ग कायम किया गया है। युवती के परिजनों के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा का कहना है कि अभी परिजनों के बयान नहीं लिए गए हैं। परिजन अगर बयान में किसी युवक द्वारा युवती को परेशान किए जाने की शिकायत करेंगे तो उसकी भी जांच की जाएगी।
 

Created On :   3 Jun 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story