ट्रक की टक्कर के बाद बल्कर के डीजल टैंक से भिड़े ऑटो के परखच्चे उड़े, बालिका समेत 3 की मौत

Truck auto accident on national highway three dead and 4 injured
ट्रक की टक्कर के बाद बल्कर के डीजल टैंक से भिड़े ऑटो के परखच्चे उड़े, बालिका समेत 3 की मौत
ट्रक की टक्कर के बाद बल्कर के डीजल टैंक से भिड़े ऑटो के परखच्चे उड़े, बालिका समेत 3 की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। नादन-देहात थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 पर भीषण हादसे में मासूम समेत 3 की मौत हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को अमरपाटन से मैहर की तरफ जा रहा ऑटो रिक्शा दोपहर करीब 3 बजे जरियारी मोड़ और काली माता मंदिर के बीच पहुंचा, तभी ओवर टेक करने पर सामने से आए ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे ऑटो उछलकर बगल से जा रहे बल्करक्रमांक एमपी 19 एचए 1880 के डीजल टैंक से टकरा गया।  दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए तो उसके चालक राजेश साकेत पुत्र छोटेलाल 19 वर्ष निवासी अमरपाटन के साथ ही दिलीप साकेत पुत्र सियाशरण 20 वर्ष निवासी जरियारी व प्राची साहू पुत्री रामजी 11 वर्ष निवासी अमरपाटन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया गया है कि दूसरा ट्रक मौके से फरार हो गया था। 
 

3 अमरपाटन, 2 मैहर भेजे गए

हादसे की खबर लगते ही नादन व अमरपाटन पुलिस तुरंत जरियारी मोड़ पर पहुंच गई और घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से रामजी साहू पुत्र काशी प्रसाद 35 वर्ष निवासीअमरपाटन ,उसकी पत्नी रेशू 32 वर्ष और बेटे प्राशू 10 वर्ष  को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन व 2 अन्य को सिविल अस्पताल मैहर रवाना कर दिया। गंभीर हालत के चलते अमरपाटन से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया तो मैहर से रावेन्द्र साकेत पुत्र बाबूलाल 20 वर्ष निवासी जरियारी को सतना रेफर किया गया, वहीं अरविन्द साकेत पुत्र राकेश 25 वर्ष निवासी अमरपाटन का उपचार वहीं किया जा रहा था।  मृतकों के शव सिविल अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिए गए हैं। दुर्घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया था। दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए थे। पुलिस को आवागमन बहाल कराने में खासी मशक्कत करानी पड़ी।
 

Created On :   24 Jun 2019 7:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story