ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

Truck hits auto, one youth dies, two seriously injured
ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल
ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

डिजिटल डेस्क छतरपुर । शहर के ओरछा रोड थानांतर्गत गुरुवार की रात ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो चालक सब्जी बेचने का काम करते हैं। घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। 
ओरछा रोड थाना प्रभारी राजेश्वरी कौर ने बताया कि नेशनल हाइवे झांसी-खजुराहो में धमौरा गांव के पास गुरुवार को रात करीब 8.30 बजे एक ऑटो और ट्रक में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में टीकर गांव निवासी ओम प्रकाश कुशवाहा का 15 वर्षीय बेटा अरुण कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई सुनील कुशवाहा (18) और साथी मोहन कुशवाहा पिता ग्यादीन कुशवाहा (14) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया। ओरछा रोड थाना प्रभारी ने बताया कि टीकर निवासी तीनों लड़के ऑटो में सब्जी लेकर धमौरा बेचने आते है। गुरुवार को भी वे सब्जी बेचकर अपने घर ऑटो वापस जा रहे थे। तभी नौगांव की ओर से छतरपुर की ओर आ रहे ट्रक ने आटो में टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक में गेहंू भरा हुआ है।
 

Created On :   31 July 2020 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story