ट्रक नेे जीप को टक्कर मारी - पांच लोगों की मौत, एक गंभीर

Truck hits jeep - five dead, one serious
ट्रक नेे जीप को टक्कर मारी - पांच लोगों की मौत, एक गंभीर
ट्रक नेे जीप को टक्कर मारी - पांच लोगों की मौत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क रीवा। ट्रक-जीप की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह घटना नेशनल हाइवे- 135 में पिछली रात जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिझौली गांव के समींप हुई। बोलेरो जीप में सवार लोग ढाबा से भोजन करने के बाद लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार देवरा गांव में इन्द्रलाल पटेल के यहां भैस ने बच्चा दिया था। इसके साथ ही नवरात्रि पर्व का उल्लास भी चल रहा था। जिसके चलते तमाम रिश्तेदार भी यहां पहुंचे थे। नवरात्रि की समाप्ति के बाद रात में बोलेरो जीप में सवार होकर भोजन करने ये लोग ढाबा पहुंचे। भोजन करके लौटते समय बोलेरो को हनुमना की ओर जा रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया। इस घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। खटखरी चौकी पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची, जहां दो लोगों की मौत हो चुकी थी। चार लोगों को अस्पताल भेजा, जिससे से तीन और लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में चल रहा है।
ये हैं मृतक
इस घटना में जिन पांच लोगों की मौत हुई हैं, उसमें  रजनीश पटेल पिता सूर्यभान पटेल 24 वर्ष निवासी खैरा थाना लौर, अमित पटेल पिता लालबहादुर पटेल 25 वर्ष निवासी  ग्राम पाडर थाना मऊगंज, श्रीलाल पटेल पिता रामाश्रय पटेल 35 वर्ष, निवासी ग्राम देवरा थाना शाहपुर,  आशीष पटेल पिता अनिरुद्ध पटेल 22 वर्ष निवासी ग्राम देवरा थाना शाहपुर एवं इन्द्रदेव पटेल पिता रामबदन पटेल 23 वर्ष  ग्राम देवरा थाना शाहपुर शामिल हैं। जबकि अमित पटेल पिता श्याम बिहारी पटेल 24 वर्ष निवासी ग्राम मौहारी थाना नईगढ़ी की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है।
 

Created On :   9 Oct 2019 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story