ट्रक के खलासी की हत्या, चाकू से किए कई प्रहार

Trucks assistant killed, many stabbeds
ट्रक के खलासी की हत्या, चाकू से किए कई प्रहार
खेत में मिली लाश, फैली सनसनी ट्रक के खलासी की हत्या, चाकू से किए कई प्रहार


डिजिटल डेस्क रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में ट्रक के खलासी की चाकू  से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मृतक शिवम उर्फ लाला पिता सौखीलाल 18 वर्ष सिरमौर थाना क्षेत्र के उमरी गांव का रहने वाला था। थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने बताया कि ट्रक चालक संतोष केवट घर में श्राद्ध होने की वजह से दो दिन पूर्व चला गया था। उमरी गांव में खड़े ट्रक की रखवाली  शिवम कर रहा था। जिसकी बीती रात हत्या की गई है।
खेत में मिला शव
मृतक का शव ट्रक के समीप ही खेत में मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रक के अंदर ही उस पर चाकू से प्रहार किया गया। वह जान बचाकर भागा और खेत में गिर गया। खेत में पानी भरा था, जहां से फिर वह उठ नहीं पाया।
एफएसएल टीम भी पहुंची
घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने एफएसएल टीम भी पहुंची। बताया जा रहा है कि ट्रक के अंदर और बाहर खून के छींटे मिले हैं। केबिन की रेग्जीन में भी चाकू से प्रहार के निशान मिले हैं।

 

Created On :   3 Oct 2021 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story