धसान नदी के टापू पर  फरारीकाट रहे थे सीगौन हत्याकांड के दो आरोपी - गिरफ्तार,

Two accused in the Sigon massacre were absconding on the island of Dhasan - arrested,
धसान नदी के टापू पर  फरारीकाट रहे थे सीगौन हत्याकांड के दो आरोपी - गिरफ्तार,
धसान नदी के टापू पर  फरारीकाट रहे थे सीगौन हत्याकांड के दो आरोपी - गिरफ्तार,

डिजिटल डेस्क ईशानगर । पुश्तैनी विवाद के चलते सीगौन निवासी भोपाल सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शामिल दो आरोपियों को ईशानगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी वारदात के बाद धसान नदी के टापू में फरारी काट रहे थे। पुलिस ने आरोपी सानू राजा उर्फ सूर्य प्रताप सिंह उम्र 23 साल और रोहित प्रताप सिंह उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्या के मामले में मुख्य आरोपी रानू राजा, शिवेंद्र प्रताप ङ्क्षसंह, प्रीतम सिंह और प्रताप सिंह की तलाश है। ईशानगर थाना प्रभारी आरएन पटैरिया ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद सभी आरोपी दो- दो के गुट में अलग- अलग जगहों के लिए भागे थे। बहरहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बाकी फरार चारों आरोपी कहां छिपे है।
चाचा की हत्या का बदला लेने की हत्या
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया कि रानू राजा के सगे चाचा की हत्या मृतक भोपाल सिंह ने की थी। उसी हत्या का बदला देने के लिए रानू राजा ने सभी के साथ मिकर भोपाल सिंह को मारने की योजना बनाई थी। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में राजेंद्र तिवारी, बृजमोहन चंदेल, संतोष यादव, भूपेंद्र सिंह, सतीश यादव, संतोष चौरसिया शामिल रहे।

Created On :   26 Nov 2019 8:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story