भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप व नशे की गोलियों के साथ दो गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप व नशे की गोलियों के साथ दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। लॉक डाउन में प्रतिबंधित सिरप व नशे की गोलियों के कारोबार में जुड़े लोगों के विरूद्ध विंध्यनगर पुलिस ने कार्रवाई की है। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन लोगों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में कफ सिरप, एलप्राक्स की गोलियां व एक प्लेटिना बाइक बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध नशे कारोबारियों के विरूद्ध अभियान के तहत मुखबिर से इस धंधे में संलिप्त लोगों के बारे में सूचना मिली थी। विंध्यनगर टीआई राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने शक्तिनगर रोड पर घेराबंदी करते हुए सुनील कुमार दूबे पिता राम सागर दूबे निवासी कराई थाना गढ़वा व अशोक सिंह पिता रामचंद्र सिंह चौहान निवासी गनियारी के पास से दो पेटियों में रखी 240 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप, एलप्राक्स 20 पैकेट, सेम्प्लाक्स 20 पैकेट बरामद की हैं। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई। जहां पर आरोपियों के विरूद्ध भादंसं की धारा 269, 270, 328, 188, 34 व मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया है। उधर न्यायिक मजिस्ट्रेट अंशू चौहान की अदालत ने दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
मुख्य सरगना फरार
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि अवैध कोरेक्स वकील मेडिकल स्टोर बलिया नाला थाना शक्ति नगर जिला सोनभद्र यूपी लाकर ऊंचे दामों पर ग्राहकों को बेचते थे। पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों के अलावा मेडिकल स्टोर संचालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। लेकिन जैसे ही मेडिकल स्टोर संचालक को पुलिस की कार्रवाई की भनक लगी वह दुकान बंद कर फरार होना बताया जा रहा है। पुलिस अब मेडिकल स्टोर संचालक की तलाश में जुटी है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
पुलिस टीम में टीआई राघवेंद्र द्विवेदी, उनि राममिलन तिवारी, सउनि नारायण प्रसाद तिवारी, प्रआ अमित द्विवेदी, राजबहोर तिवारी, आ अमजद खान, अभिमन्यू, लालाराम, कमल जागीरदार, कृष्ण बहादुर सिंह व महिला आ अंकित मिश्रा शामिल रहे।
 

Created On :   11 April 2020 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story