- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- दो बाइकों में टक्कर एक की मौके पर...
दो बाइकों में टक्कर एक की मौके पर मौत, 2 युवकों ने रास्ते में दम तोड़ा
डिजिटल डेस्क जतारा। जतारा-लिधौरा मार्ग पर वाहनों का संतुलन बिगडऩे से बुधवार दोपहर लगभग ढाई बजे दो बाइकों की भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई है, तो वहीं चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से दो युवकों ने झांसी जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। एक को झांसी मेडीकल के लिए भेजा है और दूसरे घायल को उपचार के लिए जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जतारा क्षेत्र के मुहारा गांव निवासी सौरभ साहू पुत्र संतोष साहू उम्र 18 वर्ष अपनी बाइक से महेश पाल निवासी मुहारा के साथ जतारा से मुहारा की ओर जा रहा था, जैसे ही जतारा-लिधौरा मार्ग पर देवलाट नाला के पास पहुंचा था। तभी सामने से आ रही बाइक अनियंत्रित हो गई, इसके चलते दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इससे सौरभ साहू पुत्र संतोष साहू उम्र 18 साल की मौत हो गई है, जबकि साथी महेश पाल गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी उपचार के लिए भेजा गया है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार अभी राय पुत्र बालाराम राय उम्र 20 साल तथा गौरव मिश्रा पुत्र शैलेन्द्र मिश्रा उम्र 22 साल को गंभीर चोटें आईं थीं। उनकी 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज झांसी जाते समय मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा सूरज पुत्र बालकिशन रजक उम्र 16 साल निवासी मुहारा के गंभीर रूप से घायल होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना जतारा से डायल 100 साथ पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Created On :   5 Dec 2019 4:49 PM IST