- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- ट्रेक्टर से दो कार टकराई - चार...
ट्रेक्टर से दो कार टकराई - चार घायल
डिजिटल डेस्क छतरपुर । अलीपुरा पर्यटक ग्राम अलीपुरा के थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 75 पर साईं बाबा मंदिर के सामने ट्रैक्टर एवं इंडिगो गाड़ी मैं भीषण भिड़ंत हो गई जिससे गाड़ी सवार दो महिलाओं समेत ड्राइवर घायल हो गया । अलीपुरा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।
जानकारी के अनुसार अलीपुरा थाना क्षेत्र के साईं बाबा मंदिर के समय दोपहर करीब 2 :30 बजे टीला गांव का स्वराज ट्रैक्टर गिट्टी एवं एंगल लेकर जा रहा था तभी नौगांव से हरपालपुर की ओर आ रही इंडिगो एमवर16 एके 5051 तेज गति से आ रही थी ड्राइवर का संतुलन बिगडऩे से गाड़ी ट्रैक्टर के बड़े टायर से जा टकराई जिससे ट्रैक्टर का टायर फूट हो गया और गाड़ी उछल कर बीच रोड पर जा गिरी ।वही मऊरानीपुर की ओर से आ रही दूसरी गाड़ी क्रमांक डीएल ए ए 7053 भी तेज गति से होने के कारण इंडिगो गाड़ी से जा टकराई दोनों गाडिय़ां सड़क किनारे जा गिरी । हरपालपुर निवासी उषा राय एवं पूजा राय को नौगांव अस्पताल भेजा गया वही इंडिगो गाड़ी के ड्राइवर परमेश्वर दयाल नामदेव को सीने में चोट लगने से नौगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
Created On :   13 Aug 2020 7:00 PM IST