- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- दो चचेरी बहनों की डैम में डूबने से...
दो चचेरी बहनों की डैम में डूबने से मौत - बैलून को निकालने के चक्कर में गई जान
डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। कोतवाली थाना क्षेत्रांर्तगत गोभा चौकी स्थित खटखरिया गांव निवासी दो मासूम बच्चियों की डैम के पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनो बच्चियां आपस में चचेरी बहनें बताई जाती हैं। सोमवार सुबह इस घटना की खबर लगते ही खटखरिया ग्राम सहित आसपास के टोलेवासी भी दहल उठे। रिहंद डैम के समीप ही खटखरिया गांव की इन बच्चियों के डूबने की जानकारी पास में ही कार्यरत बच्चियों के रिश्तेदार महिला को लगी। पास ही खेल रही बच्चियों को डैम के पानी में डूबते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसके परिवार के सदस्य डैम के पानी में बच्चियों को निकालने के लिये घुसे। किनारे से कुछ ही दूर पर दलदल और गहरे पानी में एक-एक कर दोनो बच्चियों के शव बरामद हो गये। मृतका मासूम बच्चियों के परिजनों द्वारा शिनाख्त सोना केवट पुत्री रामभजन केवट 5 वर्ष एवं कल्पना केवट पुत्री राधेश्याम केवट 5 वर्ष दोनों निवासी खटखरिया चौकी गोभा थाना वैढऩ की हैं।
एक दूसरे को बचाने में गई जान
सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे मासूम बच्चियों के साथ हुए दर्दनाक हादसे के संबंध में पता चला कि परिवार की महिला के साथ दोनो बच्चियां गई थीं। डैम के किनारे महिला अपना कार्य कर रही थी। जबकि दोनो मासूम बच्चियां वहीं किनारे एक गुब्बारे से खेल रही थीं। तभी गुब्बारा हवा में उडकऱ बहते पानी में जा गिरा। बैलून निकालने गई सोना पांव रखते ही फिसल कर गहरे पानी मेें डूबने लगी। किनारे खड़ी कल्पना उसे बचाने पानी कूद पड़ी। देखते ही देखते दोनों मासूम डूब गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा मर्ग कायम कर मृतका बच्चियों के शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल की मर्चुरी ले आई। जहां डृयूटी डॉ. राहुल पाठक ने पीएम कर बच्चियों के शवों को पुलिस को सौंप दिया। शोकाकुल परिजनों ने भारी मन से शव को अंत्येष्टि बावत गृह ग्राम ले गये।
Created On :   1 Oct 2019 2:30 PM IST