- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- पश्चिम बंगाल से लाए गएदो दर्जन...
पश्चिम बंगाल से लाए गएदो दर्जन श्रमिक -स्थानीय युवा रोजगार को तरस रहे
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। जिला मुख्यालय स्थित एक पावर परियोजना द्वारा पश्चिम बंगाल से बुलाए गये लगभग दो दर्जन श्रमिक गुरूवार को सिंगरौली पहुंच गये। संविदा एजेंसी द्वारा इन श्रमिकों को पश्चिम बंगाल के मालदा क्षेत्र से एक प्राइवेट बस द्वारा यहंा लाया गया है। बाहर से बुलाये जा रहे श्रमिकों के पहुंचने से स्थानीय बेरोजगार युवाओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। पहले से ही लॉकडाउन के कारण बाहर काम कर रहे हजारों युवा जिले में लौट आये हैं। जिससे जिले में बेरोजगारों की संख्या और भी इजाफा हो गया है। बाहर से बुलाये गये श्रमिकों के यहां पहुंचने पर यूथ कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अवनीश दूबे ने इसे सत्तासीन दल के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता करार दिया है। उन्होंने कहाकि स्थानीय परियोजनाओं में रोजगार मुहैया कराये जाने को लेकर प्रशासनिक एवं शासन स्तर पर सख्ती बरते जाने की आवश्यकता है। राजनीतिक संगठन से जुड़े अधिवक्ता विनय यादव ने भी श्रमिकों का आयात किये जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहाकि परियोजनाओं द्वारा स्थानीय श्रमिकों को रोजगार देने की शर्तों का खुला उल्लंघन किया जा रहा। भाजपा संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने भी दबी जुबान से मजदूरों को बाहर से बुलाने की भत्र्सना की है। उन्होंने कहाकि यदि इसी प्रकार स्थानीय युवाओं को नजरअंदाज किया जाता रहा तो आने वाले दिनों में स्थितियां और भी खराब हो जायेंगी।
Created On :   12 Jun 2020 7:00 PM IST