फाइनेंस कम्पनी के दो फील्ड ऑफीसर ने किया गबन, ब्रांच मैनेजर ने कराई एफआईआर

Two field officers of the finance company did embezzlement, the branch manager got the FIR done
फाइनेंस कम्पनी के दो फील्ड ऑफीसर ने किया गबन, ब्रांच मैनेजर ने कराई एफआईआर
ऋण खाता की राशि वसूल कर खुद डकार गए फाइनेंस कम्पनी के दो फील्ड ऑफीसर ने किया गबन, ब्रांच मैनेजर ने कराई एफआईआर

डिजिटल डेस्क रीवा । शहर के समान थाना क्षेत्र में स्थित एक फाइनेंस कम्पनी में पदस्थ दो फील्ड लेबल ऑफीसर द्वारा गबन किए जाने का मामला पुलिस के पास पहुंचा है।  ऋण खाता की राशि वसूल कर कंपनी में जमा न करने पर ब्रांच मैनेजर ने एफआईआर दर्ज कराई है। ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को बताया कि इस तरह का गबन दो लोगों ने किया है। इनके द्वारा ढाई लाख से ज्यादा का गबन किया गया है।
ऐसा है मामला
एलटी फाइनेंस लिमिटेड हुजूर शाखा रीवा में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ सत्यांश सक्सेना ने पुलिस को बताया कि कंपनी में फील्ड लेबल ऑफीसर के पद पर उपेन्द्र कुमार द्विवेदी और वाजिद खांन  पदस्थ थे। इन्हें ऋण खाता धारक ग्राहकों से ऋण की राशि वसूल कर कंपनी के ग्राहक के ऋण खाते में जमा किये जाने हेतु नियुक्त किया गया था। किन्तु  इन दोनों से वसूली गई पूरी राशि जमा नहीं की।
146 से वसूली राशि
ब्रांच मैनेजर के मुताबिक उपेन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा 75 खाता ग्राहकों से 876550 रूपया वसूल किया गया, जिसमें से 716750  रूपया कंपनी के ग्राहकों के ऋण खाते में जमा किया गया। शेष 159800 रूपया जमा नहीं कर  गबन किया गया। इसी तरह  वाजिद खांन द्वारा कुल 68 ग्राहकों से 842460 रूपया वसूल किया गया, जिसमें से 746510 रूपया कंपनी के ग्राहकों के ऋण खातों में जमा किया गया तथा 95950 रूपया जमा नहीं किया गया। इस तरह उपेन्द्र कुमार द्विवेदी आर वाजिद खान द्वारा 255720 रूपये का गबन किया गया है।
ऐसे हुई जानकारी
कम्पनी से फाइनेंस कराने वाले लोगों की राशि जमा न होने पर जब उन्हें  नोटिस भेजी गई तो हड़कम्प मच गया। ये लोग कम्पनी पहुंचे और बताया कि उन्होंने फील्ड ऑफीसर को राशि दे दी है। तब जाकर पता चला कि कम्पनी के कर्मचारी ही गोलमाल कर रहे हैं। जिस पर एफआईआर कराई गई।
408 का अपराध दर्ज
समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर की शिकायत पर दो कर्मचारियों के खिलाफ धारा 408 का अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। यह गबन ढाई लाख से ज्यादा बताया गया है।
 

Created On :   14 Aug 2021 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story