फिरौती में मांगे दो लाख, पुलिस ने किया पांच आरोपियों को गिरफ्तार।

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बेटे के सामने किया पिता का अपहरण फिरौती में मांगे दो लाख, पुलिस ने किया पांच आरोपियों को गिरफ्तार।

डिजीटल डेस्क, रीवा। एमपी-यूपी बार्डर के हनुमना थाना क्षेत्र से बेटे के सामने पिता का अपहरण कर लिया गया। अपहरण करने वाले बाइक भी साथ ले गए। पिता को छोडऩे के लिये बेटे से 2 लाख रुपये फिरौती के रूप में लाने की मांग रखी गई। बीती रात लगभग 11 बजे हनुमना थाना में इस मामले की एफआईआर दर्ज हुई और पांच घंटे बाद अपहृत योगेश नारायण मौर्य निवासी कतवारू का पुरा थाना कोतवाली जिला मिर्जापुर उप्र को पुलिस सकुशल मुक्त कराने में सफल रही। इसके साथ ही पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

ऐसी है वारदात -

मिर्जापुर से योगेश नारायण मौर्य और उनका बेटा हर्ष बाइक से आ रहे थे। मसुरिहा टोल प्लाजा ब्रिज के नीचे इन्हें रोका गया और योगेश का अपहरण कर लिया। बताया गया है, कि मारपीट भी की गई। अपराधी मोबाइल और बाइक भी छीन कर ले गए। योगेश की जेब में दो हजार रुपये थे, जिसे भी बदमाशों ने छीन लिया। बेटे को फिरौती की रकम का इंतजाम करने के लिये कहा। इतना ही नहीं घर में योगेश की पत्नी को भी फोन लगाकर फिरौती की रकम की व्यवस्था करने के लिये कहा गया।

आंवले के बगीचे में रखा -

हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि इस वारदात की जानकारी मिलते ही धारा 365 ए, 394 का अपराध कायम कर कार्यवाही की गई। मुखबिर से जानकारी मिली कि अपहृत योगेश (48 वर्ष) को  मऊगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रई मुड़हान में आंवला के बगीचे में रखा गया है। जहां पुलिस ने दबिश दी और पांच आरोपी पकड़े गए। ऐसी जानकारी सामने आई है कि अपहृत के परिजनों से आरोपियों द्वारा 20 हजार रुपये अपने खाता में ट्रांसफर कराया गया है।

ये हुए गिरफ्तार -

इस मामले में पुलिस ने मनीष सिंह सेंगर 24 वर्ष निवासी भांटी सेगर थाना मऊगंज, संजय उर्फ संजू सिंह 34 वर्ष निवासी भांटी सेगर थाना मऊगंज, सुमित मिश्रा 21 वर्ष निवासी पटेहरा थाना मऊगंज, सनी खान उर्फ खालिद 22 वर्ष निवासी उमरी माधव थाना मऊगंज एवं सियाशरण कोल 35 वर्ष निवासी गोदरी थाना मनगवां को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूटी गई मोटर साइकिल, मोबाइल और दो हजार रुपये जब्त हुए हैं।

व्यवसायिक लेन-देन में हुई वारदात -

अपहृत योगेश नारायण मौर्य दवा व्यवसायी है। वहीं अपहरण के मुख्य आरोपी मनीष सिंह के बारे में बताया जा रहा है, कि वह कोरेक्स का तस्कर है। उस पर लगभग एक दर्जन मामले हैं। ऐसी जानकारी सामने आ रही है, कि कफ सिरप सप्लाई के लेन-देन का विवाद दोनों पक्षों के बीच चल रहा था। इसी विवाद के बीच अपहरण जैसी यह वारदात हुई है।
 

Created On :   7 April 2022 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story