छतरपुर: दो माह के शिशु ने पाई कोरोना पर विजय माँ का दूध बना सबसे बड़ा सहारा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छतरपुर: दो माह के शिशु ने पाई कोरोना पर विजय माँ का दूध बना सबसे बड़ा सहारा

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर शिशुओं में कोरोना के उच्च जोखिम वाले धारणाओं के विपरीत खजुराहों में दो माह के बच्चे ने कोविड-19 के संक्रमण पर विजय प्राप्त की है। सबसे अहम बात यह है कि इस शिशु के अभिभावकों ने इस संक्रमण के दौरान भी माँ के दूध का महत्व समझा और बच्चे को इससे वंचित नहीं किया। छतरपुर जिले के खजुराहों में रहने वाले एक दंपत्ति जो दिल्ली में काम करते थे, उनके यहाँ 13 जून को शिशु का जन्म हुआ। उस वक्त माँ कोरोना से संक्रमित थी। जन्म के कुछ समय बाद वह अपने गाँव लौट आए। एक महिने के बाद जब बच्चा बीमार हुआ तो उसका कोविड टेस्ट करवाया गया। शिशु की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर उसे खजुराहों कोविड केयर सेंटर में रखा गया। सेंटर के प्रभारी डॉ. विनीत शर्मा ने बताया कि चूंकि छरू माह तक शिशु को केवल स्तनपान दिया जाना चाहिए और बच्चा पूरी तरह माँ के दूध पर आश्रित था, इसलिये उसकी माँ और शिशु के लिए सेंटर में खास इंतजाम किए गए। इलाज के दौरान भी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शिशु को स्तनपान जारी रखा गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमानुसार भी नवजात को किसी भी अवस्था में मॉ का दूध देने की अनुशंसा की जाती है और इससे शिशु की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। इस दंपत्ति ने भी स्तनपान के निर्देशों को माना, उसका पालन किया। इसका नतीजा यह हुआ कि शिशु कोराना संक्रमण से मुक्त हो गया। शिशु के कोरोना को हराने की खबर, माँ के दूध और जन्म के एक घन्टे के अन्दर शिशु को स्तनपान कराने के महत्व को कोविड संक्रमण के दौर में भी सिद्ध करती है। पूरे विश्व में 1 से 7 अगस्त का एक स्वस्थ दुनिया के लिए स्तनपान का समर्थन थीम पर विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना राजनगर 2 के अंर्तगत 1 से 7 अगस्त तक परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला के निर्देशन में समस्त आगनवाड़ी केंद्रों में विश्व स्तनपान की गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकर्ताओ एवं पर्वेक्षक के द्वारा घर-घर जाकर महिलाओ को स्तनपान के लाभ के बारे में बताकर जागरूक किया जा रहा है एवं स्तनपान का सही तरीका क्या है ,कैसे नवजात शिशु को स्तनपान कराए इसके बारे में उचित परामर्श दिया जा रहा है।

Created On :   7 Aug 2020 8:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story