दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने चाचा-भतीजा को कुचला

Two people died in road accident in Singrauli district
दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने चाचा-भतीजा को कुचला
दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने चाचा-भतीजा को कुचला

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। गुरूवार को मोरवा सहित तीन स्थानों पर तीन मौतों के बाद शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात दो सगे भाइयों के खून से लाल हुई सडक़ों से खून के धब्बे सूखे भी नहीं थे कि रविवार को फिर एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रोड पर ही मौत की नींद सुला दिया। खबर के वायरल होते ही जो जहां था वो जड़वत रह गया।  दोपहर एक ट्रक और बाइक की आमने सामने टक्कर में चाचा-भतीजे ने दम तोड़ दिया। घटना जिला मुख्यालय वैढऩ से चंद किमी की दूरी पर नौगढ़ तेलाई मोड़ पर हुई। इस दुर्घटना में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई दूसरे ने अस्पताल लाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इनमें बीजपुर निवासी रवि विश्वकर्मा पिता रामकिशुन विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष तथा श्रवण विश्वकर्मा पिता विश्राम सागर विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी पिपराझांपी बताये जा रहे हैं। दोनों आपस में चाचा भतीजा थे और कि सी रिश्तेदारी में जा रहे थे कि नौगढ़ के पास एक  यह दुर्घटना हो गई।
जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 3090 बरगवां की ओर से आ रहा था। एक बाइक क्रमांक यूपी 14 डीबी 7465 पर दोनों युवक सवार थे। इन दोनों वाहनों की आमने सामने टक्कर हुई तो एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरे को आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाने के क्रम में मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। वैढऩ थाने से टीआई मनीष त्रिपाठी, एसडीएम विकास सिंह और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। किसी भी प्रकार की अशांति के मददेनजर जिला प्रशासन और पुलिस तंत्र सक्रिय रहा। दुर्घटनाओं पर  लगाम लगाने को लेकर जितने भी प्रयास किये जा रहे है उतनी ही घटनाएं सामने आती जा रही है। जिससे जिले भर में ट्रक,हाइवा बनाम बाइक को लेकर दहशत सी फैल गई है।
मामला दर्ज
वैढऩ टीआई श्री त्रिपाठी ने बताया कि हत्या के प्रयास को लेकर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध  आईपीसी की धारा 304ए के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। इस घटना में वाहन मालिक पर भी घटना के बाद उपस्थित न होने या फिर किसी प्रकार की मद्द न करने के आरोप में मामला पंजीकृत किया जायेगा। फिलवक्त दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को पुलिस नेे जब्त कर लिया है।

 

Created On :   13 Nov 2017 1:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story