स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटा, दो लोगों ने डेढ़ हजार वर्गफिट से ज्यादा जमीन पर कर रखा था निर्माण

Two people had built more than one and a half thousand square feet of land
स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटा, दो लोगों ने डेढ़ हजार वर्गफिट से ज्यादा जमीन पर कर रखा था निर्माण
विधानसभा में मामला उठने पर हरकत में आया प्रशासन स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटा, दो लोगों ने डेढ़ हजार वर्गफिट से ज्यादा जमीन पर कर रखा था निर्माण

डिजिटल डेस्क रीवा । स्कूल की भूमि पर दो लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने का मामला विधानसभा तक पहुंचने के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है। प्रशासन ने दो घंटे की मशक्कत के बाद अंतत: डेढ़ हजार वर्गफिट से अधिक भूमि पर हुए निर्माण को हटाते हुए स्कूल भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। जिले के सगरा थाना अंतर्गत तिवरियान टोला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की भूमि में रामजी तिवारी सहित दो लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। यहां तीन निर्माण थे। एक व्यक्ति द्वारा जहां पक्का और कच्चा दोनों तरह का निर्माण किया गया था, वहीं दूसरे व्यक्ति ने सिर्फ कच्चा निर्माण कर रखा था। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए लम्बे समय से कागज इधर से उधर दौड़ रहे थे। लेकिन जब यह मामला विधानसभा तक पहुंचा तो कार्रवाई जल्दी हो गई। बताते हैं कि विधानसभा में ध्यानाकर्षण के बाद आश्वासन तक यह मामला पहुंच गया था। 
तहसीलदार मौके पर रहे मौजूद
अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान हुजूर तहसीलदार आरपी त्रिपाठी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर सगरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल भी मौके पर रहे। बताया गया है कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया था। दोपहर 12 बजे जेसीबी के साथ राजस्व और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और दो घंटे में यह भूमि अतिक्रमण से मुक्त करा दी।
 

Created On :   25 Sept 2021 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story