- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- कैदियों को नशीली कफ सिरप की सप्लाई...
कैदियों को नशीली कफ सिरप की सप्लाई करते दो जेल प्रहरी दबोचे गए
डिजिटल डेस्क रीवा । जेल के अंदर बीड़ी-सिगरेट और तम्बाकू का नशा तो आम बात है, लेकिन पुलिस द्वारा दबोचे गए दो जेल प्रहरियों से यह पता चला है कि जेल के अंदर नशीली कफ सिरप का भी जोर है। अमहिया थाना पुलिस को मुखबिर से यह पता चला था कि केन्द्रीय जेल के दो प्रहरियों द्वारा काफी समय से नशीली कफ सिरप एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं दीवाल के बाहर से अंदर पैकेट बनाकर फेंकी जाती है। सोमवार को भी जब पुलिस अस्पताल चौराहा के समींप भ्रमण पर थी, उसी समय लोकेशन मिला कि ये लोग फिर कफ सिरप के पैकेट जेल के अंदर फेंकने वाले हैं। जिस पर पुलिस बिना समय गवाएं मौके पर पहुंची और दो लोगों को पकड़ा। इनके पास से दो पैकेट में दस शीशी कफ सिरप मिली है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पुलिस ने अमित शर्मा एवं रमीज मोहम्मद कुरैशी बताए है। ये दोनों केन्द्रीय जेल रीवा में प्रहरी के पद पर पदस्थ है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है।
जेल के पीछे मंदिर के पास से पकड़ाए
पुलिस के मुताबिक ये दोनों जेल के पीछे मंदिर के पास मोटर साइकिल क्रमांक- यूपी 80 सीसी 7049 में बैठे थे। पुलिस ने इनके पास पहुंचकर नाम पूछा तो बाइक में आगे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अमित शर्मा बताया। जबकि पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रमीज मोहम्मद बताया।दोनों ही जेल में प्रहरी हैं । बाइक के हेंडिल में झोला टंगा था। झोला में टेप से बंद दो पैकेट मिले। इसे खोलकर देखा तो कफ सिरप की शीशी मिली। दोनों में पांच-पांच शीशियां थी। इसमें 5 शीशी कफसेड-एनएफ, चार शीशी ऑनरेक्स एवं एक शीशी बालरेक्स नाम की कफ सिरप मिली है।
Created On :   11 Feb 2020 5:36 PM IST