पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

Two siblings die due to water drowning
पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। ग्राम बरहा मे स्कूल गए दो सगे भाइयों की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है। दोनों भाइयों के पिता का नाम कल्लू सिंह है। इनका बड़ा पुत्र अद्ददु कक्षा-6 और छोटा पुत्र छोटू कक्षा-3 में अध्ययनरत था।

यह घटना स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मानी जा रही है क्योंकि दोनों बच्चों के बैग स्कूल में ही रखे पाए गए। बताया जा रहा है कि यह दोनों भाई टॉयलेट का बहाना बनाकर गांव के पहाड़ी के नीचे भरे पानी में नहाने चले गए, जहां उनकी मौत हो गई। जब देर शाम दोनों भाई घर नहीं पहूंचे तो पिता ने तलाश की। कल्लू सिंह की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है।

Created On :   19 Aug 2017 7:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story