- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Two Suspend with female assistant teacher due to the absence
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूल से गायब रहने पर महिला सहायक अध्यापक समेत दो सस्पेंड, जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली(वैढ़न)। महिला सहायक अध्यापक समेत एक अध्यापक को स्कूल से गायब रहना महंगा पड़ गया है। जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्रा ने शासकीय कर्तव्यों के निर्वाहन में शिक्षकों की घोर लापरवाही पाए जाने पर महिला सहायक अध्यापक समेत एक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। सीईओ ने इन्हें निलंबित करते हुए जनपद शिक्षा केन्द्र में अटैच किया है। इस निलंबन की अवधि में सहायक अध्यापक रोशनी नागवंशी और अध्यापक पुराने साथ पैकरा को जीवन निर्वाहन भत्ते की पात्रता होगी।
निरीक्षण में पाई गईं थी नदारद
बीआरसी द्वारा सहायक अध्यापक रोशनी नागवंशी के लगातार स्कूल से गायब रहने की रिपोर्टिंग की गई थी। औचक निरीक्षण में पाया गया कि सहायक अध्यापक 19 जून से बगैर सूचना एवं अनुमति के बिना स्कूल से गायब हैं। इस सबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन सहायक अध्यापक ने जवाब नहीं दिया। सीईओ ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत सहायक अध्यापक के अनुपस्थित रहने पाठक्रम के पूर्ण नहीं होने और कदाचरण का दोषी पाते हुए शिक्षिका रोशनी नागवंशी को निलंबित कर दिया है।
10 दिन तक गैरहाजिर था अध्यापक
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के औचक निरीक्षण में यह पाया गया कि अध्यापक पुराने साथ पैकरा पिछले 10 दिनों से स्कूल से गायब है। इसके साथ ही पैकरा को लापरवाही, उदासीनता और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का दोषी पाते हुए सीईओ ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
प्रधानाध्यापक वेतन कटौती के आदेश
यह शिकायत श्यामलाल पनिका ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि प्राथमिक जमगढ़ी प्रधानाध्यापक स्कूल से दोपहर में ही रवागनी डाल लेते हैं। इसके चलते बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। शिकायत की जांच में प्रधानाध्यपक को दोषी पाया गया। जिला परियोजना समन्वयक ने लापरवाही पर उनकी एक दिन की वेतन कटाने के निर्देश दिए हैं।सहायक अध्यापक रोशनी नागवंशी और अध्यापक पुराने साथ पैकरा को जीवन निर्वाहन भत्ते की पात्रता होगी।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्व रिकार्ड में हेरफेर करने पर सोनवर्षा पटवारी समेत दो सेल्समैन निलंबित
दैनिक भास्कर हिंदी: 48 घंटे में चोर नहीं पकड़े तो पूरे थाने को सस्पेंड कर दूंगा, SP ने TI को दिया अल्टीमेटम
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑडियो वायरल होने के मामले में तहसीलदार निलंबित, कलेक्टर ने सीईओ से करवाई थी जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: भुजबल का अपमान करने वाला सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, विधानसभा में मामला गूंजा