उज्जैन: कलेक्टर ने 14 व्यक्तियों को एक वर्ष के लिये जिला बदर किया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उज्जैन: कलेक्टर ने 14 व्यक्तियों को एक वर्ष के लिये जिला बदर किया

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने उज्जैन जिले के चौदह व्यक्तियों को आगामी एक वर्ष के लिये जिला बदर किये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। इनमें थाना उन्हेल क्षेत्र के विजय पिता रामलाल, थाना पवांसा क्षेत्र के आशीष पिता गणेश, थाना महाकाल क्षेत्र के याकूब ऊर्फ गंजा पिता मोहम्मद ऐजाज़, मुकेश पिता शिवनारायण बैरागी, गुल ऊर्फ शौकत पिता अल्ताफ बबन, सज्जु ऊर्फ साजिद नेपाली पिता मुन्नेखाँ, थाना पवांसा क्षेत्र के कुलदीप पिता अशोक बैस, अन्ना ऊर्फ राजू ऊर्फ राजेन्द्र पिता हरिदास पिल्लई, रईस ऊर्फ राजू पिता सलीम शाह, राजेश ऊर्फ लंबू पिता सतपाल मसीह, थाना क्षेत्र माधवनगर के पीयुष रघुवंशी पिता जीवन रघुवंशी, थाना क्षेत्र इंगोरिया के हाकम पिता धन्ना, थाना क्षेत्र भैरवगढ़ के शंकरलाल पिता सेवाराम आंजना और थाना क्षेत्र कायथा के बंशीलाल पिता जगन्नाथ गुर्जर को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। उक्त सभी व्यक्ति एक वर्ष तक उज्जैन जिले एवं उससे लगे हुए राजस्व जिले की सीमाओं में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं करेंगे। यदि कोई प्रकरण न्यायालय में चल रहा हो तो पेशी दिनांक को न्यायालय में उपस्थित हो सकेंगे।

Created On :   15 Jan 2021 10:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story