Nanded News: उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, तीन की दर्दनाक मौत

उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, तीन की दर्दनाक मौत
  • उज्जैन में महाकाल का किया दर्शन
  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना
  • माहुर के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Nanded News. दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सारखणी में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक देवराव गंगाराम पवार का परिवार उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे। मंगलवार रात करीब एक बजे खामगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हो गए। देवराव के अलावा उनकी पत्नी बेबीता और छोटा बेटा निकेतन की मौत हो गई। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

62 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक देवराव गंगाराम पवार रविवार को परिवार के साथ दर्शन के लिए उज्जैन गए थे। उन्होंने गंगाजी नगर के संतोष कदम से वाहन क्रमांक एमएच-26, सी-ई 6245 किराए पर लिया था। उनके साथ ड्राइवर संतोष कदम और उनकी पत्नी बेबीता पवार, बेटा निकेतन पवार, प्रियंका देवराव पवार और मोनिका सहित उसकी बेटी भी मौजूद थीं। उनके बड़े बेटे शुभम देवराव पवार साथ नहीं थे, वे नागपुर में लेक्चरर हैं। उज्जैन दर्शन के बाद बुलढाणा राष्ट्रीय राजमार्ग से माहुर के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-09 डीएम 1362 ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

हादसे में कार का सामने का हिस्सा चूर हो गया। कार में बैठे देवराव पवार, बेबीता पवार और निकेतन की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य रिश्तेदारों को गंभीर चोटें आईं। बुलढाणा में सड़क से आने वाले नागरिकों ने अस्पताल प्रतिनिधि की मदद से भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलने पर लोकरवाड़ी और सारखणी से रिश्तेदार बुलढाणा पहुंचे और मृतकों को लोकरवाड़ी लाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। उनका अंतिम संस्कार 14 मई की रात मौजे लोकरवाड़ी में किया जाएगा।

Created On :   14 May 2025 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story