उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लगी आग: गेट नंबर 1 पर धधकी आग, हवा में उठा गुबार, श्रद्धालुओं की एंट्री पर लगी रोक, जांच में जुटी पुलिस

गेट नंबर 1 पर धधकी आग, हवा में उठा गुबार, श्रद्धालुओं की एंट्री पर लगी रोक, जांच में जुटी पुलिस
  • महकाल मंदिर परिसर में लगी आग
  • गेट नंबर 1 पर धधकी आग
  • श्रद्धालुओं की एंट्री पर लगी रोक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार को अचानक आग लग गई। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मंदिर के गेट पर आग लगी है। इसके कुछ देर आग की पलटों ने आग तेजी से फैलने लगी। इस घटना के बाद पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी है।

महाकाल परिसर में लगी आग

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। महाकाल मंदिर के फैसिलिटी सेंटर के पास पॉल्यूशन बोर्ड का कंट्रोल रूम बना है। मंदिर के गेट नंबर 1 पर यह कंट्रोल है। इस कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर बाद ही आग तेजी से फैल भी गई। फिलहाल, मंदिर परिसर में आग के कारण का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, माना जा रहा है कि मंदिर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लग सकती है। इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

महाकाल मंदिर में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर रवाना हो गई। हालांकि,घंटो की मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया गया। इस दौरान मौके पर उज्जैन के कलकेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

मंदिर में आग लगने की खबर से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने गेट नंबर 1 को बंद कर दिया। मंदिर में श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर परिसर में आग के उठते हुए धुंए हवा में दिखाई दे रहे हैं।

Created On :   5 May 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story