रीवा के टमस नदी में हादसा

Uncle nephew drowned in river - rescue team is searching
रीवा के टमस नदी में हादसा
नदी में डूबे चाचा भतीजा - रेस्क्यू टीम कर रही खोज रीवा के टमस नदी में हादसा

डिजिटल डेस्क रीवा। जिले के त्योंथर क्षेत्र से निकलने वाली टमस नदी में 24 घंटे के अंदर  चाचा-भतीजे के डूबने की घटना सामने आई  है। 
सोहागी थाना प्रभारी उप निरीक्षक पवन शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 8 बजे के आसपास अंकित मांझी (14) पिता नंदकुमार निवासी बाबूपुर वार्ड क्रमांक 10 त्योंथर टमस नदी में मछली पकडऩे गया था। परिजन के अनुसार आशंका है कि उसको मछली का जाल निकालते समय मिर्गी का चक्कर आया। इससे वह टमस नदी में डूब गया। त्योंथर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि बालकृष्ण मांझी पिता नंदलाल (32) निवासी बाबूपुर वार्ड क्रमांक 10 त्योथर टमस नदी में बुधवार की सुबह 7 बजे नदी में डूब रही नाव को निकालने आया था। उसी समय तेज बारिश भी चल रही थी। ऐसे में वह छाता लगातार डिब्बे से नाव का पानी निकाल रहा था। तभी नाव का संतुलन बिगड़ा और नाव पलट गई। हादसे के बाद बालकृष्ण मांझी टमस नदी में डूब गया। 
बारिश के कारण रेस्क्यू में समस्या
 रेस्क्यू टीम का कहना है कि रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। लगातार बारिश और टमस में उफान आने की वजह से परेशानी और बढ़ गई है।


 

Created On :   11 Aug 2021 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story