- जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने इस वर्ष 56 दिनों में 591 बार तोड़ा संघर्षविराम
- हरियाणा : गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- जबरन धर्मांतरण के खिलाफ इसी बजट सत्र में बनेगा कड़ा कानून
- अमेरिकी संसद में विधेयक: चीन की सेंसरशिप और धमकियों पर नजर रखने का प्रस्ताव
- दिल्लीः तलाशी के दौरान रोकने पर बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली, हालत नाजुक
- ट्विटर ने किया नए फीचर का एलान, फॉलोअर्स से पैसा कमा सकेंगे यूजर्स
उप्र/हापुड़: 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी का मिला सुसाइड नोट, लिखा- मुठभेड़ में नहीं मरना चाहता

डिजिटल डेस्क, अमरोहा। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक 6 साल की मासूम के साथ दंरिदगी करने वाला आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है, लेकिन इसी बीच अमरोहा पुलिस को दुष्कर्म के आरोपी दलपत के कपड़े, एक पहचान पत्र और कथित रूप से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें आरोपी ने लिखा है, मैं जानता हूं मुझे मुठभेड़ में मार दिया जाएगा और मैं इस तरह से मरना नहीं चाहता हूं। मैं अपने जीवन को समाप्त करने के लिए खुद अपना साधन चुनूंगा। कृपया मेरे बच्चों को परेशान न करें।
जांच को गुमराह करने का प्रयास हो सकता है यह नोट
हालांकि सुसाइड नोट को लेकर पुलिस का यह भी मानना है कि, यह जांच को गुमराह करने का प्रयास भी हो सकता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, जब तक हम आरोपी या उसकी बॉडी को नहीं ढूंढ लेते हैं या शरीर को नष्ट करने के सबूत नहीं मिलते, तब तक हम सुसाइड नोट पर भरोसा नहीं करेंगे। इसके अलावा सुसाइड नोट पर उसकी लिखावट का मिलान करने की कोशिश भी की जा रही है।
यह सुसाइड नोट अमरोहा के महमूदपुर गांव के पास मिला है। इसी गांव में आरोपी दलपत सिंह रहता था। सुसाइड नोट तब सामने आया, जब पुलिस ने आरोपियों के संबंध में कोई भी जानकारी देने पर 50 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की। पुलिस तीन स्केच की मदद से आरोपियों को पकड़ रही थी। कथित तौर पर ग्रामीणों ने आरोपी के पैतृक गांव के बाहरी इलाके में देशी शराब के ठेके के पास उसे धर दबोचा था और पुलिस को इसकी सूचना भी दे दी थी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी भाग गया था।
हापुड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सर्वेश मिश्रा ने कहा, गजरौला की फर्म में जहां आरोपी काम करता था, वहां ट्राउजर, शर्ट और पहचान पत्र मिला है। जबकि महमूदपुर गांव से लगभग एक किमी दूर फतेहपुर गांव के बाहरी इलाके में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
घर के बाहर से मासूम को किया था अगवा
दरअसल मामला 6 अगस्त का है। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। कथित तौर पर मोटरसाइकिल पर सवार दलपत ने बच्ची का अपहरण कर लिया। बच्ची के लापता होने के बाद माता-पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की।
अपहरण के दूसरे दिन बेहोशी की हालत में मिली बच्ची
पुलिस को बच्ची अगली सुबह (7 अगस्त) खून से लथपथ बेहोशी की हालत में उसके गांव से थोड़ी ही दूर पर झाड़ियों में मिली। लड़की को तुरंत मेरठ के एक विशेष अस्पताल में ले जाया गया जहां मेडिकल जांच में उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई। मेरठ मेडिकल कॉलेज में रविवार (9 अगस्त) को बच्ची की आंत का ऑपरेशन किया गया, जोकि सफल रहा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान ने बताया था, बच्ची को अंदरूनी और बाहरी चोटें लगी थीं। उसे ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा। डॉक्टरों ने बताया था, बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं। बुरी तरह से डैमेज हो चुका है। मल-मूत्र के लिए अलग से एक सर्जिकल ट्यूब तक डाली गई।
हालांकि घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। दरिंदे को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन स्कैच जारी किए थे। चश्मदीदों के बताए गए हुलिए के आधार पर तीनों स्कैच बनाए गए थे। इसके बाद हापुड़ पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें पिछले कई दिनों से दबिश दे रही हैं, लेकिन आरोपी फरार है।
कमेंट करें
ये भी पढ़े
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।