हापुड़: मंदिर में बांटे गए दूध के सेवन से 12 से अधिक बच्चे बीमार पड़े

Hapur: Over 12 children fell ill after consuming milk distributed at temple
हापुड़: मंदिर में बांटे गए दूध के सेवन से 12 से अधिक बच्चे बीमार पड़े
हापुड़: मंदिर में बांटे गए दूध के सेवन से 12 से अधिक बच्चे बीमार पड़े
हाईलाइट
  • मंदिर के दूध का सेवन करने के से 12 से अधिक बच्चे बीमार पड़े
  • अस्पताल में भर्ती
  • सावन शिवरात्रि के अवसर पर इंदरगढ़ी के एक मंदिर में वितरित किया गया था दूथ

डिजिटल डेस्क, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मंदिर में बांटे गए दूध का सेवन करने से एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। दरअसल सावन शिवरात्रि के अवसर पर हापुड़ में इंदरगढ़ी के एक मंदिर में दूध  वितरित किया गया, इसी दूध के सेवन के बाद 12 से अधिक बच्चों की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों को सरकारी अस्पताल के आपातकालीन अनुभाग में भर्ती किया गया हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है।

हापुड़ के डिवीजनल मजिस्ट्रेट जैनाथ यादव (एसडीएम) ने कहा, एक दुर्गा मंदिर है जहां कुछ अनुष्ठान चल रहे थे। बच्चों को दूध वितरित किया गया था, जिसके बाद वे बीमार हो गए। बच्चे अब स्थिर हैं और उनका इलाज चल रहा है। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि दूध में भांग थी। अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के पिता गुड्डू ने कहा, उन्होंने दूध का सेवन किया जो भांग के साथ मिलाया गया था। बच्चे इसे पीने के बाद बीमार पड़ गए।

Created On :   31 July 2019 2:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story