18 से शुरू होंगी यूपी-पीजी की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं

UP-PG annual and semester examinations will start from 18
18 से शुरू होंगी यूपी-पीजी की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं
18 से शुरू होंगी यूपी-पीजी की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नये नियम के अनुसार, स्टूडेंट्स परीक्षाएं देंगे घर पर ही
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)।
 जिले में संचालित अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से संबद्ध शासकीय और अशासकीय कॉलेजों में 18 सितंबर से यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होंगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इसमें वार्षिक व सेमेस्ट परीक्षा जून 2020 के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम, बीकॉम आनर्स, बीएसडब्ल्यू, थर्ड इयर-स्नोकोत्तर फोर्थ सेमेस्टर पीजीडीसीए समेत अन्य कोर्सेस शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लेट हुई परीक्षाओं के आयोजन में बदलाव किया गया है और पहले ही इस संबंध में जानकारी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सार्वजनिक कर बताया जा चुका है कि होम परीक्षाएं होंगी। इसलिये विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा के टाइम टेबल में इस बार परीक्षार्थियों के ऑनलाइन प्रश्नपत्र अपलोड करने की तिथि और जिले में परीक्षा की कॉपियां जमा करने के लिये बनाये गये कलेक्शन सेंटर में कॉपी जमा करने की तिथि बतायी गई हैं। वहीं इस नवीन व्यवस्था में अगर कोई परीक्षार्थी तय तिथि पर अपने नजदीकी कलेक्शन सेंटर में कॉपी जमा नहीं कर पाता है, तो उसे डॉक द्वारा लीड कॉलेज में कॉपी जमा करने के लिये एक तिथि तय कर सहूलियत दी गई है।
जिले में बनाये गये हैं कुल 29 कलेक्शन सेंटर
लीड कॉलेज वैढऩ से मिली जानकारी के अनुसार जिले में यूजी और पीजी कोर्सेस की परीक्षाएं देने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी परीक्षा कॉपी जमा करने के लिये कुल 29 कलेक्शन सेंटर बनाएं गए हैं। इसमें 10 सेंटर शासकीय कॉलेजों, 11 सेंटर अशासकीय कॉलेजों और 8 सेंटर हायर सेकेंड्री स्कूलों में बनाये गये हैं। कॉपियों के कलेक्शन संबंधी व्यवस्था को लेकर जिले के पांचों तहसील क्षेत्र में लीड कॉलेज द्वारा 1-1 नोडल ऑफीसर भी नियुक्त किया गया है।
ये है परीक्षा का टाइम टेबल
- बीए तृतीय वर्ष, बीएससी तृतीय वर्ष, बीकॉम तृतीय वर्ष (प्लेन), बीकॉम आनर्स, बीएसडब्ल्यू थर्ड इयर समेत संबंधित अन्य पाठ्यक्रम का प्रश्नपत्र 18 सितंबर को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। नजदीकी कलेक्शन सेंटर में कॉपियां जमा करने की तिथि 22 सितंबर को शाम 5 बजे तक और डॉक द्वारा लीड कॉलेज में कॉपियां जमा करने की तिथि 25 सितंबर को शाम 5 बजे तक तय की गई हैं।
- बीएससी, बीए और बीकॉम के 6वें एटीकेटी अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों के लिये 18 सितंबर को ऑनलाइन प्रश्नपत्र अपलोड किए जायेंगे। नजदीकी कलेक्शन सेंटर में कॉपियां जमा करने की तिथि 22 सितंबर को शाम 5 बजे तक और डॉक द्वारा लीड कॉलेज में कॉपियां जमा करने की तिथि 25 सितंबर को शाम 5 बजे तक तय की गई हैं।
- एमए, एमएससी, एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के नियमित और एटीकेटी पाठ्यक्रम के सभी विषयों के प्रश्नपत्र 19 सितंबर को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। नजदीकी कलेक्शन सेंटर में कॉपियां जमा करने की तिथि 23 सितंबर को शाम 5 बजे तक की हैं।

Created On :   7 Sept 2020 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story