- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- यूपी पुलिस ने अवैध रेत से भरे एमपी...
यूपी पुलिस ने अवैध रेत से भरे एमपी के 170 ट्रकों को किया जब्त
डिजिटल डेस्क छतरपुर । उप्र के बांदा जिले में रेत माफियाओं के खिलाफ पिछली रात बड़ी कार्रवाई हुई। छतरपुर जिले में संचालित वैध और अवैध रेत खदानों और डंप से रेत लेकर जबरन उत्तरप्रदेश में रेत का परिवहन कर रहे 170 ट्रकों को एकसाथ जब्त किया गया। यह कार्रवाई अपर कलेक्टर बांदा के नेतृत्व में गठित टीम ने की है। इस कार्रवाई से बौखलाए ट्रांसपोर्टरों ने शनिवार की सुबह अपर कलेक्टर का बंगला घेरकर प्रदर्शन किया। प्रशासन की सख्ती के बाद प्रदर्शन समाप्त हो सका। यह कार्रवाई गिरमा थाना क्षेत्र में हुई।
माफिया ने अपर कलेक्टर का बंगला घेरा
जिले के रामपुर-फत्तेपुर से लगी उत्तरप्रदेश की सीमा से करीब दो सैकड़ा ट्रक अवैध तरीके से रेत लेकर बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र से निकल रहे थे। इस बात की जानकारी बांदा डीएम को लगी। इस पर उन्होंने अपर कलेक्टर संतोष बहादुर सिंह, एडीशनल एसपी लाल भरत कुमार पाल, खनिज अिधकारी, नरैनी सीओ कुलदीप गुप्ता, बांद सदर सीओ राघवेन्द्र सिंह सहित नरैनी, बांदा और गिरवां थाना प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल को इन ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भेजा। रात करीब एक बजे इस टीम ने करीब 170 ट्रकों को खत्री पहाड़ गिरवां के निकट रोक लिया। कई ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गए। सभी ट्रकों को गिरवां-बांदा सड़क के किनारे खड़े करके इनकी चाबियां अपर कलेक्टर ने ले लीं। इसकी जानकारी मिलने पर ट्रक मालिकों ने अलसुबह से अपर कलेक्टर संतोष बहादुर सिंह का बंगला घेर लिया। इस पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और इन्हें खदेड़ दिया गया।
Created On :   14 Oct 2019 1:48 PM IST