- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- धारदार हथियार के साथ नाबालिग सहित 4...
धारदार हथियार के साथ नाबालिग सहित 4 चढ़े पुलिस के हत्थे
डिजिटल डेस्क सिंगरौली। एक बुद्धिजीवी की जागरूकता से बरगवां थाना पुलिस ने चार बदमाशों को पकडऩे में कामयाब हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर धारदार हथियार के साथ नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया है। जानकारी के अनुसार बस में यात्रा कर रहे एक बुद्धिजीवी ने पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी कि बाइक सवार बदमाश एक आदमी को मारने के लिए बस का पीछा कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिधेर जंगल के पास बदमाशों की घेराबंदी कर पूछताछ की। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से धारदार लोहे का बका बरामद किया गया। पुलिस ने नाबालिग सहित आरोपियों रावेंद्र कुमार द्विवेदी पिता जगजीवन प्रसाद द्विवेदी उम्र 20, कमल कुमार द्विवेदी पिता महेंद्र प्रसाद द्विवेदी उम्र 20, प्रमोद कुमार द्विवेदी पिता जगजीवन प्रसाद द्विवेदी उम्र 26 वर्ष चारों निवासी पडऱी थाना मोरवा को गिरफ्तार कर 25(1)बी आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया है।
गोरबी से देवसर जा रही थी बस
बताया जाता है कि बस गोरबी से देवसर की तरफ जा रही थी। तभी पडऱी निवासी एक यात्री बस में सवार हुआ। वहीं से दो बाइकों पर सवार होकर चार लोग बस का पीछा करने लगे। आरोपियों ने घिनहा गांव के पास बस रोकवाने की कोशिश की लेकिन चालक बस को भगाता रहा। उसी बीच बस में बैठे एक व्यक्ति ने बरगवां थाना टीआई मनीष त्रिपाठी को फोन पर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए गिधेर के जंगल के पास बस पीछा करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   15 March 2020 11:11 PM IST